बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 10 -विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 1: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

कक्षा 10 वीं विज्ञान के अध्याय -1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 10 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 10 वीं के विज्ञान के अध्याय-1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी ।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान के अध्याय-1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


1. मैग्नीशियम रिबन का वायु में दहन एक -

( A ) भौतिक परिवर्तन है 
( B ) कोई परिवर्तन नहीं है
( C ) कोई अभिकारक नहीं है
( D ) रासायनिक परिवर्तन है 

उत्तर :- ( D ) रासायनिक परिवर्तन है 


2)  झिंक तथा लेड कॉपर की अपेक्षा

( A ) कम क्रियाशील है .
( B ) अधिक क्रियाशील है
( C ) समान क्रियाशील है
( D ) इनमें से कोई नहीं है

उत्तर :- ( B ) अधिक क्रियाशील है


3)  कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग है :

( A ) श्वेत
( B ) काला
( C ) भूरा
( D ) पीला

उत्तर :- ( B ) काला


4)  जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

( A ) विस्थापन अभिक्रिया
( B ) अवक्षेपण अभिक्रिया
( C ) संयोजन अभिक्रिया
( D ) वियोजन अभिक्रिया

उत्तर :- ( B ) अवक्षेपण अभिक्रिया


5)  जब अभिकर्मक टूटकर छोटे – छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं , तो इसे क्या कहते हैं ?

( A ) वियोजन अभिक्रिया
( B ) संयोजन अभिक्रिया 
( C ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( D ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया             

उत्तर :- ( A ) वियोजन अभिक्रिया


6)  विकृत गंधिता के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन – सी है ?

( A ) तेल / वसा का ऑक्सीकरण
( B ) खाद्य पदार्थों का विघटन
( C ) तेल / वसा का क्षरण
( D ) खाद्य पदार्थों का संयोजन

उत्तर :- ( A ) तेल / वसा का ऑक्सीकरण


7)  श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है

( A ) उपचयन
( B ) संयोजन
( C ) उष्माक्षेपी
( D ) उष्माशोषी

उत्तर :- ( A ) उपचयन


8)   संक्षारण का उदाहरण है :

( A ) लोहे में जंग लगन
( B ) चाँदी की वस्तुओं के ऊपर काली परत का चढ़ना
( C ) ताँबे के बर्तन पर हरे रंग की परत का बनना
( D ) इनमें से सभी

उत्तर :- ( D ) इनमें से सभी


9)  निम्नांकित में से कौन सूर्य – प्रकाश अपघटित हो जाता है ?

( A ) NaBr
( B ) KCIO3
( C ) KBr
( D ) AgBr

उत्तर :- ( D ) AgBr


10)  प्रकाश संश्लेषण को किस प्रकार की अभिक्रिया कहा जाता है ?

( A ) प्रकाश – रासायनिक
( B ) ऊष्माशोषी
( C ) ऊष्माक्षेपी
( D ) ऑक्सीकरण

उत्तर :- ( A ) प्रकाश – रासायनिक


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।