बिहार बोर्ड कक्षा 10 -विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 10: प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
कक्षा 10 वीं विज्ञान के अध्याय -10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 10 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 10 वीं के विज्ञान के अध्याय-10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी ।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान के अध्याय-10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. प्रकाश का न्यूनतम वेग होता है ?
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में
उत्तर: (D) कांच में
2. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) काल्पनिक
3. अवतल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) A और B दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) ऋणात्मक
4. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) उत्तल
5. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
उत्तर: (B) उत्तल दर्पण
6. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) समतल
(B) उतल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं
उत्तर: (C) अवतल
7. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है
(A) बराबर और सीधा
(B) वास्तविक और उलटा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) वास्तविक और उलटा
8. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की
(A) आधी होती है
(B) दुगुनी होती है
(C) तिगुनी होती है
(D) चौथाई होती है
उत्तर: (A) आधी होती है
9. हमारी आँखें जो देख सकती हैं वे वस्तुएँ होती हैं
(A) दीप्त
(B) प्रदीप्त
(C) दीप्त या प्रदीप्त
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (C) दीप्त या प्रदीप्त
10. किसी वस्तु को हम तभी देख पाते हैं जब वह वस्तु प्रकाश को
(A) अवशोषित करे
(B) परावर्तित करे
(C) अपवर्तित करे
(D) परावर्तित या अपवर्तित करे
उत्तर: (B) परावर्तित करे
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-1 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।