बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 11 मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 11
मानव नेत्र तथा रंग – बिरंगा संसार
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) रेटिना या दृष्टिपटल
उत्तर (A) कॉर्निया
2. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?
(A) निकट-दृष्टि दोष में
(B) दूर-दृष्टि दोष में
(C) जरा-दूरदर्शिता में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (A) निकट-दृष्टि दोष में
3. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) अवतल लेंस
4. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(D) इनमें कोई भी नहीं
उत्तर (B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
5. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
(A) परितारिका
(B) प्रकाश सुग्राही
(C) पुतली
(D) इनमें सभी
उत्तर (B) प्रकाश सुग्राही
6. अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) बेलनाकार लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस
उत्तर (B) बेलनाकार लेंस
7. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं
(A) नेत्र पटल
(B) कॉर्निया
(C) परितारिका
(D) पुतली
उत्तर (B) कॉर्निया
8. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) तीनों
उत्तर (D) तीनों
9. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है:
(A) पीला
(B) लाल
(C) नीला
(D) काला
उत्तर (B) लाल
10. दोपहर के समय सूर्य कैसा प्रतीत होता है :
(A) लाल
(B) श्वेत
(C) नीला
(D) बैंगनी
उत्तर (B) श्वेत