बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 13 विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 13 विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव बहुविकल्पीय प्रश्न

BSEB > Class 10 > अध्याय -13Hand Written Notes in hindi

अध्याय 13 विधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव

बहुविकल्पीय प्रश्न :-

1.विधुत प्रतिरोधकता निर्भर करता है

(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक के अनुप्रस्थ प्रतिच्छेद के क्षेत्रफल पर
(c) चालक की प्रकृति पर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (c) चालक की प्रकृति पर

 

2. धातुएँ धारावाहक होते है

 (a) प्रोटॉन के
 (b) मुक्त इलेक्ट्रॉन के
 (c) कोर इलेक्ट्रॉन के
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (b) मुक्त इलेक्ट्रॉन के

 

3. कुलाम के नियम में K को क्या कहा जाता है ?

 (a) एक नियतांक 
 (b) समानुपाती नियतांक
 (c) a और b दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (b) समानुपाती नियतांक

 

4. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के प्रवाह को क्या कहा जाता है ?

(a) विद्युत विभव
(b) विद्युत प्रतिरोध
(c) विद्युत धारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (c) विद्युत धारा

 

5. ओम के नियम में अचर राशि क्या है ?

 (a) प्रतिरोध
 (b) ताप
 (c) धारा
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (b) ताप

 

6. विद्युत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु ए अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं।

(A) विद्युत लेपन
(B) विद्युत अपघटन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (A) विद्युत लेपन

 

7. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?

(A) श्रेणीक्रम

(B) पार्श्वबद्ध

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (A) श्रेणीक्रम

 

8.किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं ?

(A) विद्युत परिपथ
(B) विद्युत धारा पथ
(C) विद्युत विभव पथ
(D) विद्युतशक्ति पथ

उत्तर –  (A) विद्युत परिपथ

 

9. विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जारीहैं.

(A) रोशनी तेजी करने के लिए
(B) टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
(C) बल्ब की सुरक्षा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (B) टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए

 

10. सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं-

(A) धन-ध्रुव
(B) ऋण-ध्रुव
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  (A) धन-ध्रुव