अध्याय 14 ऊर्जा के स्रोत
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तदायी है
(a) O2
(b) NH3
(c) CO2
(d) N2
उत्तर – (c) CO2
2. वाहनों में ईंधन के रूप में आवश्यक है
(a) पेट्रोल
(b) प्राकृतिक गैस
(c) a और b दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) a और b दोनो
3. ट्रैफिक सिग्नलों अथवा खिलौनो में किस सेल का उपयोग होता है ?
(a) सूखा सेल
(b) डेनियल सेल
(c) सौर सेल
(d) सभी
उत्तर – (c) सौर सेल
4. सौर पैनलों का उपयोग होता है
(a) सामान्य ऊर्जा प्राप्ति के लिए
(b) अधिक ऊर्जा प्राप्ति के लिए
(c) मुख्य ऊर्जा स्रोत के रूप में
(d) कोई भी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नहीं
उत्तर – (c) मुख्य ऊर्जा स्रोत के रूप में
5. किस ऊर्जा का दोहन सौर कुकर , सौर ऊर्जा उप्मक और सौर जल पम्प में होता है ?
(a) पवन ऊर्जा का
(b) सौर ऊर्जा का
(c) ज्वारभाटा से उत्पन्न ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) सौर ऊर्जा का
6. सूर्य के कर्जा का स्रोत है :
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) नाभिकीय संलयन
7. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में से कौन – सा है ?
(a) यूरेनियम
(b) सोडियम
(c) कार्बन
(d) इनमें से सभी
उत्तर – (a) यूरेनियम
8. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर – (c) उत्तर प्रदेश
9. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी
(b) सतलज नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) तापी नदी
उत्तर – (c) नर्मदा नदी
10. भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा स्थान है ?
(a) दूसरा
(b) तीसरा(c) चौथा
(d) पाँचवा
उत्तर – ( d) पाँचवा
