बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 3 धातु एवं अधातु बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 3
धातु एवं आधातु
प्र. निम्नलिखित प्रश्नों के सही जवाब चुनें |
1) लोहे का परमाणु संख्या है
( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24
उत्तर – ( B ) 26
2) निम्नलिखित में से कौन – सा अधातु चमकीला है ?
( A ) I
( B ) S
( C ) Br
( D ) Se
उत्तर – ( A )
3) निम्नलिखित में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
( A ) O2
( B ) NO2
( C ) NO2 और N2
( D ) NO2 और O2
उत्तर – ( B ) NO2
4) धातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित है ?
( A ) बाँयी ओर
( B ) दाँयी ओर
( C ) लेंथेनाइड तत्वों के साथ
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) बाँयी ओर
5) निर्जल कैल्सियम क्लोराइड को कहा जाता है
( A ) शुष्क कर्मक
( B ) वायुको गीला करने वाला
( C ) यह जलवाष्प से अप्रभावित रहता है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) शुष्क कर्मक
6) अगरलोहे में 0.05 % कार्बन मिला दिया जाए तो वह
( A ) मुलायम हो जाता है
( B ) प्रबलतथा कठोर हो जाता है ।
( C ) कोईअसर नहीं पड़ता है ।
( D ) इनमेंसे कोई नहीं
उत्तर – ( B ) प्रबलतथा कठोर हो जाता है।
7) अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं
( A ) पारद मिश्रधातु
( B ) जिंक मिश्रधातु
( C ) अमलगम
( D ) आयरन मिश्रधातु
उत्तर – ( A ) पारद मिश्रधातु
8) इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
( A ) 3 %
( B ) 4 %
( C ) 5 %
( D ) 2 %
उत्तर – ( D ) 2 %
9) सल्फर का उपयोग किस विस्फोटक पदार्थ के निर्माण में होता है ?
( A ) H2SO4 के उत्पादन में
( B ) एंटिसेप्टीक के रूप में
( C ) गन पाउडर के रूप में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) H2SO4 के उत्पादन में
10) Zn पर तनु H2SO4 अम्ल की अभिक्रिया से कौन – सी गैस बनती है ?
( A ) O2
( B ) H2
( C ) SO2
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) H2