बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 4 कार्बन एवं उसके यौगिक बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 4
कार्बन एवं उसके यौगिक
प्र . 1] निम्नलिखित प्रश्नों के सही जवाब चुनें |
1) प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?
(a) कोल्वे ने
(b) बोहर ने
(c) बजिलियस ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) बोहर ने
2) ब्यूटनॉन एक कार्बनिक यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डिहाइड
(c) कीटोन
(d) एल्कोहल
उत्तर – (c) कीटोन
3) कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते हैं ?
(a) एथेनॉल
(b) कीटोन
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) हाइड्रोकार्बन
4) उस हाइड्रोकार्बन का नाम बताएं जिसका एथनॉल बना है ?
(a) इथेन
(b) मिथेन
(c) बॅजिन
(d) ब्यूटेन
उत्तर – (a) इथेन
5) किरोसिन वाली स्टोव से कैसी ज्वाला उत्पन्न होती है ?
(a) नीली ज्वाला
(b) पीली ज्वाला
(c) काली ज्वाला
(d) हरित वर्ण की ज्वाला
उत्तर – (a) नीली ज्वाला
6) संकलन अभिक्रिया में हाइड्रोजन के योग से
(a) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
(b) संतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
(c) दोनों प्रकार के हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
(d) इनमें से सभी
उत्तर – (b) संतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
7) निम्न में कौन कमरे के ताप क्रम पर द्रव नहीं है
(a) एथनॉल
(b) एथनॉइक अम्ल
(c) एथीन
(d) बेंजीन
उत्तर – (c) एथीन
8) रबर निम्न में से किसका बहुलक है?
(a) एथिलीन
(b) ऐसीटिलीन
(c) आइसोप्रीन
(d) प्रोपीन
उत्तर – (c) आइसोप्रीन
9) सह– संयोजी यौगिक विद्युत के
(a) कुचालक हैं
(b) सुचालक हैं
(c) मंद चालक हैं
(d) तीव्र चालक हैं
उत्तर – (a) कुचालक हैं
10) सूर्य के प्रकाश में गन्ना के रस का किण्वन करने पर बनता है
(a) एल्कोहल
(b) चीनी
(c) गुड़
(d) इनमेंसे कोई नहीं
उत्तर – (a) एल्कोहल