बिहार बोर्ड कक्षा 10th विज्ञान अध्याय 6 जैव प्रकम बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 10 -विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 6: जैव प्रकम

कक्षा 10 वीं विज्ञान के अध्याय -6 जैव प्रकम के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 10 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 10 वीं के विज्ञान के अध्याय-6 जैव प्रकम को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी ।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान के अध्याय-6 जैव प्रकम के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


1. भोजन से व्युत्पन्न ऊर्जा का कुछ भाग हमारे शरीर में किस के रूप में संचित हो जाता है।

(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) प्रकाश ऊजी
(C) गलाइको जन
(D) क्लोरोफिल

उत्तर: (C) गलाइको जन


2. कार्बन तथा ऊर्जा की आवश्यकताएँ प्रकाश संश्लेषण द्वारा पूरी होती है। वे जीव कहलाते है।

(A) परपोषी
(B) स्वपोषी
(C) क्लोरोफिल
(D) प्रकाश ऊजी

उत्तर: (B) स्वपोषी


3. अमीबा कौनसा जीव है।

(A) बहु कोशिक
(B) एककोशिक
(C) द्विकोशिक
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर: (B) एककोशिक


4. जो प्रक्रम  वायु की अनुपस्थिति मे होता है उसे क्या कहते है |

(A) वायवीय श्वसन
(B) अवायवीय श्वसन
(C) ऑक्सीजन
(D) इनमे से सभी

उत्तर: (B) अवायवीय श्वसन


5. कूपिकाये की सतह को फेला दिया जाए तो वह लगभग कितने वर्ग मीटर क्षेत्र ढकी होगी |

(A) 50 
(B) 60
(C) 70
(D) 80

उत्तर: (D) 80


6. धमनी की भिती कैसी होती है

(A) मोटी
(B) बड़ी
(C) छोटी
(D) इनमे से सभी

उत्तर: (A) मोटी


7. पादप के वायवीय भागों  द्वारा वाष्प के रूप मे जल की हानी कोन करता है |

(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) जाइलम
(C) फ़्लोयम
(D) उपयुक्त सभी

उत्तर: (A) वाष्पोत्सर्जन


8. मनुष्य मे वक्कर का भाग है जो संबंधित  है |

(A) पोषण
(B) स्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन

उत्तर: (C) उत्सर्जन 


9. वृक्क मे अनेक निस्यंदन एकक होते है उसे क्या कहा जाता है |

(A) वृक्कणु
(B) आमशय
(C) पिताशय
(D) फेफड़ों

उत्तर: (A) वृक्कणु


10. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?

(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश

उत्तर: (C) ग्लूकोज  


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-6 जैव प्रकम के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।