अध्याय-1 विकास
1. निम्नलिखित में से सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य कौन-सा है?
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Ans (A) केरल
2. भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
Ans (A) केरल
3. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा
(B) कषि
(C) उद्योग
(D) कोई नहीं
Ans (C) उद्योग
4. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है।
(A) प्राकृतिक संसाधनों से
(B) भौतिक संसाधनों से
(C) मानवीय संसाधनों से
(D) इनमें सभी संसाधनों से
Ans (D) इनमें सभी संसाधनों से
5. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ? -
(A) 1950-55
(B) 1951-56
(C) 1952-57
(D) 1954-59
Ans (B) 1951-56
6. बिहार एक राज्य है ?
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
Ans (D) कृषि प्रधान
7. इनमें से कौन आर्थिक क्रिया नहीं है ?
(A) कृषि
(B) बेरोजगारी
(C) बीमा
(D) परिवहन
Ans (C) बीमा
8. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) उपर्युक्त सभी
Ans (A) कृषि
9. बिहार के जमशेदपुर में लोहा एवं इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी ?
(A) 1901 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1912 में
Ans (C) 1907 में
10. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है।
(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) 'A' एवं 'B' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) जीविकोपार्जन