बिहार बोर्ड कक्षा 10th इतिहास अध्याय 1 यूरोप में राष्ट्रवाद बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 1 यूरोप में राष्ट्रवाद
1. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?
(A) तुर्की को
(B) मिस्रको
(C) यूनानको
(D) पोलैंड को
उत्तर – (A) तुर्की को
2. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिकहेटारिया
(D) डायट
उत्तर – (B) कार्बोनरी
3. हितेरिया फिलाइक नामक संस्था की स्थापना हुई :
(A) लंदनमें
(B) पेरिस में
(C) ओडेसामें
(D) इनमेंसे कोई नहीं
उत्तर – (C) ओडेसामें
4. मासिले किस देश की राष्ट्रभक्ति का गीत है ?
(A) इटली का
(B) जर्मनी का
(C) रूसका
(D) फ्रांस का
उत्तर – (D) फ्रांस का
5. विस्मार्क क्या था ?
(A) संगीतज्ञ
(B) नाटककार
(C) कवि
(D) कूटनीतिज्ञ
उत्तर – (D) कूटनीतिज्ञ
6. विलियम प्रथम कहाँ का शासक था?
(A) इटली
(B) प्रशा
(C) ऑस्ट्रिया
(D) यूनान
उत्तर – (B) प्रशा
7. सेडान युद्ध कब हुआ?
(A) 1871
(B) 1870
(C) 1848
(D) 1815
उत्तर – (B) 1870
8. फ्रांस की महिलाओं को मताधिकार प्राप्त हुआ?
(A) 1848 में
(B) 1945 में
(C) 1804 में
(D) 1805 में
उत्तर – (B) 1945 में
9. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई ?
(A) यूनान की
(B) तुर्की की
(C) रूस की
(D) फ्रांस
उत्तर – (B) तुर्की की
10.कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1810 में
(B) 1815 में
(C) 1830 में
(D) 1848 में
उत्तर – (A) 1810 में
