बिहार बोर्ड कक्षा 10th इतिहास अध्याय 2 भारत में राष्ट्रवाद बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय-2 भारत में राष्ट्रवाद
1 . रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1916 ई ०
(B) 1917 ई ०
(C) 1918 ई ०
(D) 1919 ई ०
उत्तर – (A) 1916 ई ०
2. ‘ हिन्दुस्तान रिव्यू ‘ का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?
(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मजहरूल हक
(D) सच्चिदानंद सिंहा
उत्तर – (A) रामकृष्ण वर्मा
3. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था ?
(A) 1919 ई ० में
(B) 1927 ई ० में
(C) 1928 ई ० में
(D) 1930 ई ० में
उत्तर – (C) 1928 ई ० में
4. भारत में राष्ट्रवाद के उदय का प्रमुख कारण क्या था ?
(A) साहित्य समाचार पत्रों का प्रकाशन
(B) भारत का राजनीतिक एकीकरण
(C) अंग्रेजी शासन के विरूद्ध असंतोष
(D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण
उत्तर – (C) अंग्रेजी शासन के विरूद्ध असंतोष
5. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?
(A) राममनोहर लोहिया ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) सुभाषचन्द्र बोस ने
(D) लाला लाजपत राय ने
उत्तर – (C) सुभाषचन्द्र बोस ने
6. ‘ सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी ‘ के संस्थापक कौन थे ?
(A) बालकृष्ण गोखले
(B) विपिन चन्द्र पॉल
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गोविन्द रानाडे
उत्तर – (A) बालकृष्ण गोखले
7. असहयोग आन्दोलन के दौरान अवध में किसानों का नेतृत्व किसने किया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) बाबा रामचन्द्र
(c) शौकत अली
(d) महात्मा गाँधी
8. उस संन्यासी का नाम बताइए जो फिजी में एक गिरमिटिया मजदूर था?
(a) बाबा रामचंद्र
(b) बाबा रामदेव
(c) बाबा सीतारमन
(d) बाबा जयदेव
9. खेड़ा जिले के किसान राजस्व का भुगतान नहीं कर सकते थे क्योंकि वे इनमें से किससे प्रभावित थे:
(a) अत्यधिक गरीबी
(b) फसल की विफलता
(c) एक प्लेग महामारी
(d) उपरोक्त सभी
10. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ के लेखक थे?
(a) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(b) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(c) नटेसा शास्त्री
(d) रबींद्रनाथ टैगोर
उत्तर (a) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय