बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 14: पौधों में साश्वसन
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 14 पौधों में साश्वसन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय- 14 पौधों में साश्वसन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय- 14 पौधों में साश्वसन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
प्रश्न 1. जब ATP का परिवर्तन ADP में होता है तो उत्पन्न होता है?
(A) हार्मोन
(B) ऊर्जा
(C) एंजाइम
(D) विद्युत
उत्तर - (B) ऊर्जा
प्रश्न 2. हाइबरनेशन के समय मेंढक श्वसन करता है?
(A) बाह्य गिल्स द्वारा
(B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजीयल
(C) बाह्य गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
(D) नम त्वचा द्वारा
उत्तर - (D) नम त्वचा द्वारा
प्रश्न 3. निम्नलिखित में कौन सा जंतु श्वसन तो करता है, परंतु श्वसन अंग नहीं होते?
(A) कॉकरोच
(B) मेंढक और टैडपोल लार्वा
(C) केचुआ
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (C) केचुआ
प्रश्न 4. कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) माइट्रोकांड्रिया
(C) ग्राना
(D) राइबोसोम
उत्तर - (B) माइट्रोकांड्रिया
प्रश्न 5. श्वसन है?
(A) अपचयन प्रक्रिया
(B) उपचयन प्रक्रिया
(C) उक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) अपचयन प्रक्रिया
प्रश्न 6. इनमें से किस में ऊर्जा का उत्पादन होता है?
(A) श्वसन में
(B) प्रकाश संश्लेषण में
(C) रसारोहण में
(D) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर - (A) श्वसन में
प्रश्न 7. कौन सा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है?
(A) समान अवस्तर
(B) ग्लाइकोलाइसिस
(C) पायरुविक अम्ल
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर - (B) ग्लाइकोलाइसिस
प्रश्न 8. जलचरो में भूचरो की अपेक्षा स्वसनक्रिया तीव्र गति से होती देखी जाती है इसका कारण हो सकता है?
(A) जल में वायु की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन की मात्रा का घूला होना
(B) वायु में जल की अपेक्षा कम ऑक्सीजन की मात्रा का घुला होना
(C) जलचरों में गलफड़ों की उपस्थिति
(D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना
उत्तर - (D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना
प्रश्न 9. ऊर्जा उत्पादन के दौरान ग्लूकोस का पायरूवेट में विघटन कहा जाता है?
(A) कोशिकाद्रव्य
(B) माइट्रोकांड्रिया
(C) केंद्रक
(D) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम
उत्तर - (A) कोशिकाद्रव्य
प्रश्न 10. पौधों में श्वसन .. के माध्यम से होता है–
(A) रंध्र
(B) लेंटिसेल्स
(C) A और B दोनों
(D) सिर्फ A
उत्तर - (C) A और B दोनों
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-14 पौधों में साश्वसन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।