बिहार बोर्ड कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय -16 पाचन एंव अवशोषण के बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 16: पाचन एंव अवशोषण

कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 16 पाचन एंव अवशोषण के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय- 16 पाचन एंव अवशोषण को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय- 16 पाचन एंव अवशोषण के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


प्रश्न 1. अस्थियों और दांतों में मौजूद रासायनिक द्रव्य है-

(a) कैल्शियम फास्फेट
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) कैल्शियम बोरेट

उत्तर - (a) कैल्शियम फास्फेट


प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किस तत्व का संबंध दांतों की विकृति के साथ है?

(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

उत्तर - (b) फ्लोरीन


प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल अमाशय रस में रहता है?

(a) हाइड्रोक्लोरिक
(b) नाइट्रिक
(c) सल्फ्यूरिक
(d) एस्कार्बिक

उत्तर - (a) हाइड्रोक्लोरिक


प्रश्न 4. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं?

(a) वसा अम्ल
(b) ग्लूकोज
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) यवशर्करा (माल्टोज)

उत्तर - (c) ऐमीनो अम्ल


प्रश्न 5. मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है -

(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) बेसिक

उत्तर - (b) अम्लीय


प्रश्न 6. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है -

(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरोप्सिन

उत्तर - (c) रेनिन


प्रश्न 7. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है?

(a) हवा
(b) पानी
(c) एन्जाइम
(d) खनिज

उत्तर - (c) एन्जाइम


प्रश्न 8. सिग्मोएड कोलन किसका भाग है?

(a) छोटी ऑत
(b) बड़ी ऑत
(c) ग्रसनी
(d) मलाशय

उत्तर - (b) बड़ी ऑत


प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी भी पाचक एन्जाइम का स्त्रावण नहीं करता?

(a) यकृत (लीवर)
(b) लार-ग्रंथि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली

उत्तर - (a) यकृत (लीवर)


प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है?

(a) विटामिन - ए
(b) विटामिन - ई
(c) विटामिन - डी
(d) विटामिन - के

उत्तर - (a) विटामिन - ए


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-16 पाचन एंव अवशोषण के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।