बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 18: शरीर द्रव तथा परिसंचरण
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 18 शरीर द्रव तथा परिसंचरण के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय- 18 शरीर द्रव तथा परिसंचरण को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय- 18 शरीर द्रव तथा परिसंचरण के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
प्रश्न 1. मानव रुधिर (Human Blood) का pH है-
(a) 7.2
(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4
उत्तर - (d) 7.4
प्रश्न 2. वयस्कों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोज स्तर mg/100 ml में होता है -
(a) 200
(b) 160
(c) 100
(d) 60
उत्तर - (d) 60
प्रश्न 3. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है?
(a) 100-200 दिन
(b) 100-120 दिन
(c) 160-180 दिन
(d) 150-200 दिन
उत्तर - (b) 100-120 दिन
प्रश्न 4. पटटीकाणु (प्लेटलेट्स) का दूसरा नाम क्या है?
(a) ल्युकोसाइट
(b) रक्ताणु(इरिथ्रोसाइट)
(c) पटटीकाणु(प्लेटलेट्स)
(d) थ्रोम्बोसाइट
उत्तर - (d) थ्रोम्बोसाइट
प्रश्न 5. हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मौजूद होता है?
(a) कैल्शियम
(b) लोहा
(c) सोडियम
(d) पोटेशियम
उत्तर - (b) लोहा
प्रश्न 6. रक्त में श्वेत कणो का मुख्य प्रयोजन क्या है?
(a) पोषक तत्व ले जाना
(b) संक्रमण से संघर्ष करना
(c) ऑक्सीजन ले जाना
(d) शक्ति प्रदान करना
उत्तर - (b) संक्रमण से संघर्ष करना
प्रश्न 7. जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षियों के उत्पादन को प्रेरित करता है, उसे कहते हैं?
(a) कैंसरजन (कार्सिनोजन)
(b) पुंजन (एंड्रोजन)
(c) प्रतिजन (एंटीजन)
(d) ऑइस्ट्रोजन
उत्तर - (c) प्रतिजन (एंटीजन)
प्रश्न 8. रक्त समूह (ब्लड-ग्रुप) की खोज किसने की थी?
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) विलियम हार्वे
(c) लैंडस्टीनर
(d) पॉलोव
उत्तर - (c) लैंडस्टीनर
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन रहित रक्त मानव शरीर के विभिन्न भागों से हृदय में लाता है?
(a) नसें
(b) धमनियां
(c) तंत्रिकाएं
(d) फेफड़े
उत्तर - (a) नसें
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किसका सह-संबंध रक्तचाप से है?
(a) यकृत
(b) वृषण
(c) अग्न्याशय
(d) अधिवृक्क
उत्तर - (d) अधिवृक्क
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-18 शरीर द्रव तथा परिसंचरण के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।