बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 19: उत्सर्जी उत्पाद व उनका निष्कासन
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 19 उत्सर्जी उत्पाद व उनका निष्कासन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय- 19 उत्सर्जी उत्पाद व उनका निष्कासन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय- 19 उत्सर्जी उत्पाद व उनका निष्कासन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
प्रश्न 1. कौनसी रूधिर वाहिनी में यूरिया की सबसे कम मात्रा पाई जाती है -
(A) कुली शिरा
(B) वृक्क शिरा
(C) यकृत-निवाहिका शिरा
(D) वृक्क धमनी
उत्तर: (B) वृक्क शिरा
प्रश्न 2. उत्सर्जन है -
(A) शरीर के लिए अनावश्यक पदार्थों को हटाना
(B) अनुपयोगी पदार्थों एवं अधिकता में उपस्थित पदार्थों को हटाना
(C) शरीर मे भूमिका अदा करने वाले पदार्थों का निर्माण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (B) अनुपयोगी पदार्थों एवं अधिकता में उपस्थित पदार्थों को हटाना
प्रश्न 3. खरगोश एवं मानव के वृक्क किस प्रकार के होते हैं।
(A) मेटानेफ्रिक
(B) मीसोनेफ्रिक
(C) प्रोनेफ्रिक
(D) ओपिस्थोनेफ्रिक
उत्तर: (A) मेटानेफ्रिक
प्रश्न 4. यूरिया किससे व्युत्पन्न होता है -
(A) वसा
(B) एमिनो अम्ल
(C) कार्बोहाइड्रेटस
(D) यूरिक अम्ल
उत्तर: (B) एमिनो अम्ल
प्रश्न 5. यूरियोटेलिक जंतु वे होते है जिनमें मुख्य नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ होता है
(A) अमीनो अम्ल
(B) यूरिया
(C) यूरिक अम्ल
(D) अमोनिया
उत्तर: (B) यूरिया
प्रश्न 6. यूरिक अम्ल किन जंतुओं का नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ है -
(A) स्तनधारी एवं मोलस्का
(B) पक्षी एवं छिपकलियां
(C) मेंढ़क एवं उपास्थिल मछलियां
(D) कीट एवं अस्थिल मछलियां
उत्तर: (B) पक्षी एवं छिपकलियां
प्रश्न 7. मूत्रजनक नलिकाएं किसमें पाई जाता है।
(A) आमाशय
(B) वृषण
(C) अण्डाशय
(D) वृक्क
उत्तर: (D) वृक्क
प्रश्न 8. कार्यिकी तौर पर किस एंजाइम की क्रिया द्वारा यूरिया उत्पादित किया जाता है
(A) यूरिकेस
(B) यूरिएज
(C) आर्जनज
(D) रेन्निन
उत्तर: (C) आर्जनज
प्रश्न 9. बोमन संपुट किससे रेखित रहता है-
(A) पक्ष्माभिकीय पनाकर उपकला
(B) शल्की उपकला
(C) पक्ष्माभिविहीन धनाकार उपकला
(D) पक्षमाभिविहीन स्तंभाकार उपकला
उत्तर: (B) शल्की उपकला
प्रश्न 10. कौनसा एक वृक्क का कार्य नहीं है-
(A) परासरण नियमन
(B) लवण पुनः अवशोषण
(C) उत्सर्जन
(D) यूरिया संश्लेषण
उत्तर: (D) यूरिया संश्लेषण
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-19 उत्सर्जी उत्पाद व उनका निष्कासन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।