बिहार बोर्ड कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय -4 जन्तु जगत के बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 4: जन्तु जगत

कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 4 जन्तु जगत का वर्गीकरण के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-4 जन्तु जगत का वर्गीकरण को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय-4 जन्तु जगत का वर्गीकरण के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


प्रश्न 1. फेरीटिमा पोस्थुमा निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है?

(A) केंचुआ का
(B) जोंक का
(C) नेरिस का
(D) फीताकृमि का

उत्तर: (A) केंचुआ का


प्रश्न 2. निम्न में से कौन एक मछली नहीं है?

(A) पाइप फिश
(B) गिटार फीश
(C) साॅ फिश
(D) स्टार फीश

उत्तर: (D) स्टार फिश


प्रश्न 3. समुद्री घोड़ा किस वर्ग का उदाहरण है?

(A) मत्स्य
(B) स्तनधारी
(C) सरीसृप
(D) मोलस्का

उत्तर: (A) मत्स्य


प्रश्न 4. समुद्री सांप को क्या कहा जाता है?

(A) हाइड्रो फिश
(B) डेविल फिश
(C) सिल्वर फिश
(D) कटल फिश

उत्तर: (A) हाइड्रो फिश


प्रश्न 5. मच्छरों को खाने वाली मछली कौन सी है?

(A) लेबिया
(B) मिस्टस
(C) गेम्बूसिया
(D) हिलसा

उत्तर: (C) गेम्बूसिया


प्रश्न 6. टीनिया तथा फेसिओला किस संघ के प्राणी है?

(A) एनीलिडा
(B) आर्थ्रोपोडा
(C) सीलेन्ट्रेटा
(D) प्लेटिहेल्मिन्थिज

उत्तर: (D) प्लेटिहेल्मिन्थिज


प्रश्न 7. समुद्री ऐनीमोन तथा समुद्री पिच्छ किस संघ के प्राणी है?

(A) एनीलिडा
(B) आर्थ्रोपोडा
(C) प्लेटिहेल्मिन्थिज
(D) सिलेन्ट्रेटा

उत्तर: (D) सिलेन्ट्रेटा


प्रश्न 8. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?

(A) आंत
(B) गला
(C) अमाशय
(D) फेफड़ा

उत्तर: (A) आंत


प्रश्न 9. मच्छड में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा?

(A) लुईस पाश्चर
(B) रोनाल्ड रोंस
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) ग्रेगर मेंडल

उत्तर: (B) रोनाल्ड रोंस


प्रश्न 10. निम्मलिखित में से किसमे रक्त नही होता किन्तु श्वसन करता है?

(A) तिलचट्टा
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) कंगारू

उत्तर: (C) हाइड्रा


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-4 जन्तु जगत का वर्गीकरण के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।