बिहार बोर्ड कक्षा 11 - जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 7: जन्तुओ में संरचनात्मक संगठन
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के अध्याय - 7 जन्तुओ में संरचनात्मक संगठन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय- 7 जन्तुओ में संरचनात्मक संगठन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के अध्याय-7 जन्तुओ में संरचनात्मक संगठन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
प्रश्न 1. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है
A) पेशी उत्तक
B) एपीथिलीयमी ऊतक
C) संयोजी उत्तक
D) तंत्रिका उत्तक
उत्तर: D) तंत्रिका उत्तक
प्रश्न 2. ऊंट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है
A) कनकालिय ऊतक का
B) पेशीय उत्तक का
C) उपस्थित तक का
D) वसामय ऊतक का
उत्तर: D) वसामय ऊतक का
प्रश्न 3. फेफड़ों को ढकने वाला आवरण कहलाता है
A) पेरिकार्डियम
B) प्लुरा
C) पेरिटोनियल
D) सिरोसा
उत्तर: B) प्लुरा
प्रश्न 4. रक्त होता है
A) एक संयोजी उत्तक
B) एक उपकलित ऊत
C) उपर्युक्त दोनो
D) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर: A) एक संयोजी उत्तक
प्रश्न 5. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है
A) 60%
B) 90%
C) 70%
D) 80%
उत्तर: B) 90%
प्रश्न 6. किस उत्तक के नाखून खुर ओर सिंग बने होते हैं
A) क्युटाइड
B) काइटिन के
C) किरेटिन के
D) ट्यूनिसिन के
उत्तर: C) किरेटिन के
प्रश्न 7. प्राणियों में निम्नलिखित में से किस प्रकार के संयोजी उत्तको में वसा संग्रहित होते हैं
A) एडीपीसाइट
B) कॉन्ड्रोसेट
C) आस्टियोसाइट
D) रेटीक्यूलोसाइट
उत्तर: A) एडीपीसाइट
प्रश्न 8. फेफड़ों को ढकने वाला आवरण कहलाता है
A) पेरिकार्डियम
B) प्लुरा
C) पेरिटोनियल
D) सिरोसा
उत्तर: B) प्लुरा
प्रश्न 9. दांत मुख्य रूप से बने होते है
A) एनामिल के
B) देनताएँ के
C) मज्जा के
D) आदोनटोब्लास्टस
उत्तर: B) देनताएँ के
प्रश्न 10. मोटापा निम्न में से किसकी अधिकता के कारण होता है
A) शर्करा
B) वसा उत्तक
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज
उत्तर: B) वसा उत्तक
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-7 जन्तुओ में संरचनात्मक संगठन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।