बिहार बोर्ड कक्षा 11 - रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 4: रासायनिक आबन्धन एवं आण्विक संरचना
कक्षा 11 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 4 रासायनिक आबन्धन एवं आण्विक संरचना के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय-4 रासायनिक आबन्धन एवं आण्विक संरचना को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान के अध्याय-4 रासायनिक आबन्धन एवं आण्विक संरचना की कुछ मूल अवधारणाएँ के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
प्रश्न 1: मेंडेलीव द्वारा भविष्यवाणी की गई ईका-एल्युमिनियम के गुण बाद में खोजे गए तत्व एल्युमिनियम के गुण के गुण हैं।
(A) स्कैंडियम
(B) जर्मेनियम
(C) गैलियम
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर: (C) गैलियम
प्रश्न 2: किसी आवर्त के तत्वों के बायें से दायें जाने पर उनकी विशेषताओं की प्रवृत्तियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) अधिक व्याकुल हो जाते हैं
(B) पदार्थ कम धात्विक हो जाते हैं
(C) वैलेंस शेयर्स की मात्रा में वृद्धि होती है
(D) परमाणु अपने अंशों को अधिक आसानी से देखते हैं
उत्तर: (D) परमाणु अपने अंशों को अधिक आसानी से देखते हैं
प्रश्न 3: अनिश्चितता का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) पीटर डिबाए
(B) स्बाटे आरेेनियस
(C) वर्नर हाइजेनबर्ग
(D) जोसफ प्राउस्ट
उत्तर: (C) वर्नर हाइजेनबर्ग
प्रश्न 4: परमाणु शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है ?
(A) ग्रीक
(B) इग्लिश
(C) लैटिन
(D) हिदी
उत्तर: (A) ग्रीक
प्रश्न 5: किसी यौगिक में तत्बो के द्रव्यमानो का अनुपात सदैव समान होता है यह विचार किसने रखा ?
(A) जोसेफ प्राउस्ट
(B) लुईस
(C) आबोगोद्राे
(D) जॉन डाल्टन
उत्तर: (A) जोसेफ प्राउस्ट
प्रश्न 6: लुइस प्रतीक किसे निरुपित करते है ?
(A) मानंक गलनांक
(B) परमाणु मे सयोजकता इल्क्ट्रोंनो को
(C) परमाणु के नाभिको के बीच दूरी
(D) मानंक क्ब्थनाक
उत्तर: (B) परमाणु मे सयोजकता इल्क्ट्रोंनो को
प्रश्न 7: प्रभावी नाभिकीय आवेश किसे कहते है ?
(A) उपस्थित प्रोटोन सबसे स्थायी स्थिति मे हो
(B) नाभिक का कुल धनावेश,जो इलेक्ट्रोन पर प्रभावी होता है
(C) समान ऊर्जा वाले कक्षको को
(D) तलस्थ अबस्था को
उत्तर:(B) नाभिक का कुल धनावेश,जो इलेक्ट्रोन पर प्रभावी होता है
प्रश्न 8: ग्रेफाइट में विभिन्न परतें एक साथ आयोजित रहती है-
(A) सहसंयोजक बंध से
(B) आयनिक बंध से
(C) दुर्बल वान डर वाल्स बल से
(D) धात्विक बंध से
उत्तर: (C) दुर्बल वान डर वाल्स बल से
प्रश्न 9: गैसोलीन के अणुओं को एक साथ रखने वाले रासायनिक बंधों में किस प्रकार की ऊर्जा पाई जाती है?
(A) गुरुत्वाकर्षण स्थितिज ऊर्जा
(B) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) रासायनिक स्थितिज ऊर्जा
उत्तर: (A) रासायनिक स्थितिज ऊर्जा
प्रश्न 10: मर्करी सल्फाइड का सामान्य नाम क्या है?
(A) मार्श गैस
(B) मोर लवण
(C) पोटाश फिटकरी
(D) वेर्मिलिओन
उत्तर: (D) वेर्मिलिओन
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-4 रासायनिक आबन्धन एवं आण्विक संरचना के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी । इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।