बिहार बोर्ड कक्षा 11 वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -2 मात्रक एंव मापन के बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 11 - भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न

अध्याय 2: मात्रक एंव मापन

कक्षा 11 वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -2 मात्रक एंव मापन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 11 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 11 वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-2 मात्रक एंव मापन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-2 मात्रक एंव मापन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


प्रश्न 1. ऊर्जा का SI मात्रक क्या है?

(a) बॉयल
(b) वाट
(c) न्यूटन
(d) पास्कल

उत्तर: (b) वाट


प्रश्न 2. विद्युत धारा का एस. आई. मात्रक क्या है?

(a) न्यूटन
(b) जूल
(c) ओम
(d) वाट

उत्तर: (c) ओम


प्रश्न 3. बल का SI मात्रक क्या है?

(a) पास्कल
(b) बॉयल
(c) न्यूटन
(d) वाट

उत्तर: (c) न्यूटन


प्रश्न 4. दाब के SI मात्रक को क्या कहते हैं?

(a) न्यूटन
(b) वेबर
(c) पास्कल
(d) हेनरी

उत्तर: (c) पास्कल


प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है?

(a) दाब
(b) संवेग
(c) उर्जा
(d) कार्य

उत्तर: (b) संवेग


प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है?

(a) चाल
(b) समय
(c)विस्थापन
(d) दूरी

उत्तर: (c) विस्थापन


प्रश्न 7. केल्विन(K) मापने की इकाई है।

(a) घनत्व
(b) दाब
(c) द्रव्यमान
(d) तापमान

उत्तर: (d) तापमान


प्रश्न 8. 'एम्पीयर' क्या नापने की इकाई है?

(a) विद्युत धारा
(b) वोल्टेज
(c) प्रतिरोध
(d) पावर

उत्तर: (a) विद्युत धारा


प्रश्न 9. ध्वनि की तीव्रता की एसआई इकाई है।

(a) वाट प्रति वर्ग मीटर
(b) जूल प्रति वर्ग मीटर
(c)न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(d) टेस्ला प्रति वर्गमीटर

उत्तर: (a) वाट प्रति वर्ग मीटर


प्रश्न 10. 'डाबसन' इकाई का प्रयोग किया जाता है-

(a) हीरे की मोटाई नापने में
(b) पृथ्वी की मापने में
(c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में
(d) शोर के मापन में

उत्तर: (c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-2 मात्रक एंव मापन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।