बिहार बोर्ड कक्षा 12th अध्याय 10 मानव कल्याण मे सूक्ष्मजीव बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 10: मानव कल्याण मे सूक्ष्मजीव

BSEB > Class 12 > Important Questions > बिहार बोर्ड कक्षा 12th अध्याय 10 मानव कल्याण मे सूक्ष्मजीव बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा । बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है 

Download this PDF

1. द्वितीयक वायु प्रदूषक है-

(A) SO2
(B) CO
(C) PAN
(D) ऐरोसोला

उत्तर: C


2. ताजमहल की सुन्दरता के खतरे का कारण है-

(A) उच्च ताप से मार्बल का अपघटन
(B) यमुना नदी में औद्योगिक अपवाह का आग
(C) तेल रिफाइनरी से मुक्त किये गये वायु प्रदूषक
(D) तटवर्ती (नदी तट) अपरदन

उत्तर: C


3. वर्ज्य जल अपशिष्ट के समाधान में निम्नांकित में से एक में जैविक समाधान का प्रयोग किया जाता है-

(A) प्राथमिक समाधान
(B) द्वितीयक समाचान
(C) तृतीयक समाधान
(D) विपरीत परासरण अवस्था 

उत्तर: A


4. प्रदूषण के रूप में SO2 प्रभावित करती है-

(A) केन्द्रक कला को
(B) कोशिका भित्ति को
(C) माइटोकॉण्ड्रिया को
(D) कला तन्त्र को

उत्तर: D


5. जलाशयों में पोषण का चरण है-

(A) जलाशयों में कार्बनिक पदार्थों का मिश्रण
(B) वायु में CO2 की उच्च सान्द्रता
(C) मछलियों में Hg की उच्च सान्द्रता
(D) वर्षा के जल में NO3 तथा SO2 की अधिक सान्द्रता 

उत्तर: A


6. निम्नलिखित परिवर्णी शब्दों के विस्तृत रूपों में से कौन-सा सही है ?

(A) यूनेय (UNEP)= यूनाइटेड नेशन्स इन्वाइरेमेन्टल पॉलिसी ई
(B) पी ए (EPA) = इन्वाइरोमेन्टल पाल्यूशन एजेन्सी
(C) आई यू सी एन (IUCN) = इण्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेज
(D) आई पी सी सी (IPCC) इण्टरनेशनल चैनल फॉर क्लाइमेट चेन्जा

उत्तर: C


7. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल सम्बन्धित है-

(A) दृढ जैविक प्रदूषकों से
(B) ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन से
(C) उन तत्वों से जो ओजोन परत का हास करते हैं
(D) जीन परिवर्तित जीवों की जैव सुरक्षा से।

उत्तर: A


8. ग्रीन हाउस का प्रभाव सन्दर्भित है-

(A) पृथ्वी के ठण्डा होने से
(B) पराबैगनी किरणों को रोकने से
(C) पृथ्वी ऊष्मायन से।
(D) अनाजों के उत्पादन से

उत्तर: D


9. 5 जून मनाया जाता है-

(A) विश्व वन दिवस 
(B) विश्व पर्यावरण दिवस
(C) विश्व रेडक्रॉस दिवस
(D) विश्व खाद्य दिवस

उत्तर: B


10. ऐरोसोल प्राथमिक उत्पादकता को कम करते हैं-

(A) O की वायुमण्डल में सान्द्रता कम करके
(B) प्रकाश संश्लेषण को घटाकर
(C) CO2 के साथ स्पर्धा करके
(D) नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए अविषालु होने कारण

उत्तर: B


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।