बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 12: जैव प्रौद्योगिकी व उसके उपयोग
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -12 जैव प्रौद्योगिकी व उसके उपयोग के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-12 जैव प्रौद्योगिकी व उसके उपयोग को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-12 जैव प्रौद्योगिकी व उसके उपयोग के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. एक ट्रान्सजीनीक चावल (सुनहरे चावल) जिसकी प्रचुर मात्रा के लिए विकसित किया गया है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
उत्तर: A
2. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों व दूसरे संगठनों द्वारा किसी राष्ट्र या उससे संबंधित लोगों से बिना व्यवस्थित अनुमोदन व क्षतिपूरक भुगतान के जैव संसाधनों का उपयोग करना क्या कहलाता है-
(A) बायोपेटेन्ट
(B) बायोपाइरेसी
(C) बायोवार
(D) जैव विविधता
उत्तर: B
3. प्राकृतिक आनुवंशिक अभियान्त्रिक के रूप में प्रयुक्त जाति है-
(A) बैक्टीरियम ट्यू
(B) बैसीलस यूरिनजिएन्सिस
(C) एस्परजिलस
(D) ड्रोसोफिला
उत्तर: A
4. भारत में GM बैगन का विकास निम्नलिखित में से किसके प्रति प्रतिरोधकता हेतु किया गया है-
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) कीट
उत्तर: D
5. ऐसी औषधि जिसका उपयोग केन्सर के उपचार में किया जाता है तथा उसका उत्पादन जैव तकनीक के द्वारा किया जाता है -
(A) इन्टरफेरोन
(B) TSH
(C) मानव वृद्धि हार्मोन [HGH]
(D) इन्सुलिन
उत्तर: A
6. एक प्राहारमोन proinsulin" को परिपक्व insulin" में रूपान्तरित करने के समय
(A) DAC peptide को proinsulin में जोड़ा जाता है।
(B) C-peptide को proinsulin में हटाया जाता है।
(C) B-peptide को proinsulin से जोड़ा जाता है।
(D) B-peptide को proinsulin से हटाया जाता है।
उत्तर: B
7. डी.एन.ए. प्रोब का उपयोग किया जाता है -
(A) डी.एन.ए. फिंगर प्रिन्टिंग में
(B) रोग जनक जीवाणु की पहचान में
(C) चिकित्सा आनुवंशिकी में जिसमें एक बाक्ति किसी जीन के लिए बाहक है या नहीं।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D
8. आनुवंशिकतः अभियन्त्रित जीवाणु का प्रयोग उत्पादन के लिए किया जाता है-
(A) मानव इन्सुलिन
(B) थाइरोक्सिन
(C) कॉर्टिसोल
(D) एपीनेफ्रीन
उत्तर: A
9. ट्रांसजेनिक जन्तु रखते हैं :
(A) इसकी सभी कोशिकाओं में बाह्य DNA
(B) इसकी सभी कोशिकाओं में बाह्य RNA
(C) इसकी कुछ कोशिकाओं में बाह्य DNA
(D) B व C दोनों
उत्तर: A
10. पारजीनी जन्तु में-
(क) बाहा RNA इसकी सभी कोशिकाओं में होता है,
(ख) बाह्य DNA इसकी सभी कोशिकाओं में होता है,
(ग) बाह्य DNA इसकी कुछ कोशिकाओं में होता है.
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर: B
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-12 जैव प्रौद्योगिकी व उसके उपयोग के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।