बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 13: जीव और समस्टिया
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -13 जीव व समस्तिया के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-13 जीव व समस्तिया को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-13 जीव व समस्तिया के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. मृदा, उर्वरा तब कहलाती है जबकि
(A) वह कार्बनिक पदार्थों से समृद्ध हो
(B) इसमें जल धारिता का गुण हो
(C) उसने पोषक तत्वों को धारण करने की क्षमता हो
(D) वह जल एवं सभी आवश्यक तत्वों को अनुकूल अनुपात में धारण कर सके
उत्तर: D
2.भारत में शीतोष्ण सदाहरित वन कहाँ पाये जाते हैं-
(A) हिमालय
(B) पश्चिमी बंगाल
(C) अन्डमान
(D) राजस्थान
उत्तर: A
3. अफ्रीका के पेल्टस और दक्षिणी अमरीका के पम्पास क्या है
(A) वर्षा प्रचुर वन बायोग
(B) चेपारत बायोम
(C) शीतोष्ण (Temperate) बायोम
(D) घासस्थलीय बायोम
उत्तर: D
4. भौतिक रासायनिक (अजीवीय) घटक अपने आप में पूरी तरह से किसी जीव के आवास की विशेषता नहीं बताते आवास में जीवीय घटक भी शामिल है
(A) रोगजनक परजीवी, परभक्षी और स्पर्धा
(B) उत्पादक, मांसभक्षी, जीवाणु
(C) परजीवी, कचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: A
5. वर्षा ऋतु में कीटों की जनसंख्या में विस्फोट बढ़ोतरी होती है और वर्षा ऋतु की समाप्ति के साथ बढ़ी हुई जनसंख्या में गिरावट आ जाती है। यह दर्शाता है
(A) इनके परभक्षियों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी हो जाती है।
(B) S-आकृति या कीटों की सिगमॉयड वृद्धि
(C) वर्षा ऋतु के अन्त तक खाद्य पादप परिपक्व हो कर मृत हो जाएंगे
(D) इनकी जनसंख्या वृद्धि वक्र J-आकृति की होती है
उत्तर: B
6. जनसंख्या वृद्धि का उच्चतम स्तर प्राप्त करने के विपरीत जो बल कार्य करता है, वह है-
(A) जनसंख्या दबाव,
(B) भार ग्रहण क्षमता,
(C) संतृप्तता स्तर,
(D) पर्यावरणी प्रतिरोधा
उत्तर: D
7. क्लाउन मछली तथा सी-एनिमोन के बीच सम्बन्ध कहलाता है परिचय
(A) सहोपकारिता
(B) सहभोजिता
(C) परजीविता
(D) प्रतिजीविता
उत्तर: B
8. भोजन, प्रकाश तथा स्थान की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा होती है।
(A) एक ही क्षेत्र में उगने वाली समीप से सम्बंधित जातियों में
(B) अलग-अलग आवसीय क्षेत्रों में उगने वाली समीपीय जातियों में
(C) दूर से सम्बंधित एक ही क्षेत्र में उगने वाली जातियों में
(D) दूर से सम्बंधित अलग-अलग क्षेत्रों में उगने वाली जातियों में
उत्तर: A
9. उस वक्तव्य को चुनिए, जो कि सहभोजिता की व्याख्या करत हो :-
(A) एक जीव लाभांवित होता है।
(B) दोनों जीव लांभावित होते है।
(C) एक जीव लांभावित होता है, दूसरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(D) विभिन्न जातियों की जनसंख्या
उत्तर: C
10. जाति A (-) तथा जाति B (0) निम्न में से किस प्रकार की परस्परिक क्रिया प्रदर्शित करती है:-
(A) प्रति जैविकता
(B) परभक्षण
(C) सहोपकारिता
(D) स्पर्धा
उत्तर: A
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-13 जीव व समस्तिया के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।