बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 14: पारितंत्र
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -14: पारितंत्र व पारिस्थितिक तंत्र के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-14: पारितंत्र व पारिस्थितिक तंत्र को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा । बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-14: पारितंत्र व पारिस्थितिक तंत्र के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है
1. पारितन्त्र की दो वनस्पतियों (Vegetations) के बीच का संक्रमण भाग (Transition) कहलाता है-
(A) इकोटोन
(B) इकोक्लाइन
(C) इकोसिस
(D) इकोसिस्टम
उत्तर: A
2. परितंत्र (Ecosystem) में उर्जा का स्रोत्र है।
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) DNA
(C) ATP
(D) RNA
उत्तर: A
3. इकोसिस्टम है.
(A) कोई क्रियात्मक इकाई जिसमें दिये गये क्षेत्र में पूरा समुदाय पारिस्थितिकी |
(B) हरे पादप का समूह अजैविक कारकों के साथ अन्तक्रिया करता हो
(C) जन्तु का समूह जो पर्यावरण के साथ अन्तः क्रिया करता है।
(D) मनुष्य और उसके पालतू जन्तु साथ-साथ रहते हैं।
उत्तर: A
4. किसी घास स्थल में खरगोश द्वारा नये जैविक पदार्थ बनने की दर को क्या कहते हैं ?
(क) शुद्ध उत्पादकता
(ख) द्वितीयक उत्पादकता
(ग) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
(घ) एकल प्राथमिक उत्पादकता
उत्तर: B
5. जहां तक पारिस्थितिक श्रृंखला का संबंध है. मनुष्य है एक-
(A) उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) दोनों, उत्पादक व उपभोक्ता
(D) अपघटनकर्ता
उत्तर: A
6. ऊर्जा के पिरामिड के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है, जबकि अन्य सभी क सही हैं-
(A) यह विभिन्न पोषी स्तरों पर जीवों की ऊर्जा को प्रदर्शित करता है
(B) यह आकृति में उल्टा होता है
(C) यह आकृति में सीधा होता है
(D) इसका आधार चौड़ा होता है।
उत्तर: A
7. किसी ईकोसिस्टम के बारे में क्या सही है -
(A) यह स्वनियंत्रित होता है।
(B) यह आत्मनिर्भर है।
(C) उच्च मांसाहारी चरम पोषस्तर स्थिति प्रदर्शित करते हैं।
(D) सभी
उत्तर: D
8. आदि तथा चरम समुदायों के बीच मध्यस्थ समुदाय कहलाता है-
(A) क्रमक समुदाय
(B) अस्थायी समुदाय
(C) जैव समुदाय
(D) इकोस्फीअर
उत्तर: A
9. प्रकृति में नाइट्रोजन का यौगिकीकरण मुख्यतः होता है-
(A) तड़ित द्वारा
(B) रासायनिक कारखानों द्वारा
(C) विनाइट्रीकारी जीवाणु द्वारा
(D) सहजीवी जीवाणु द्वारा
उत्तर: D
10. अपघटक होते हैं-
(A) स्वपोषी (Autotroph)
(B) मृतजोवी (Saprophyte)
(C) आर्गेनोट्रॉफ (Organotroph)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: B
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-14 पारितंत्र व पारिस्थितिक तंत्र के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।