बिहार बोर्ड कक्षा 12th अध्याय 16 पर्यावरण के मुद्दे बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 16: पर्यावरण के मुद्दे

BSEB > Class 12 > Important Questions > बिहार बोर्ड कक्षा 12th अध्याय 16 पर्यावरण के मुद्दे बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -16: पर्यावरण के मुद्दे के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-16: पर्यावरण के मुद्दे को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-16: पर्यावरण के मुद्दे के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


1. जीव मंडल किनसे बना होता है -

(A) जीवों से
(B) जीव + स्थल मंडल से
(C) जीव + स्थल मंडल + वायु मंडल से
(D) जीव + स्थल मंडल + वायु मंडल + जल मंडल से

उत्तर: D

2. कॉटन डस्ट कहाँ का मुख्य प्रदूषक है।

(A) दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) मद्रास
(D) कोलकाता

उत्तर: B

3. अम्ल वर्षा निम्नलिखित द्वारा वायुमण्डलीय प्रदूषण का प्रभाव है-

(A) जीवाश्मी ईंधन के जलने से अधिक NO2 व SO2 के निष्कासित होने से
(B) लकड़ी और कोयला जैसे ईंधन के जलने से अधिक CO2 के निष्कासन, जंगलों की कटाई तथा जन्तु समष्टि के बढ़ने से
(C) औद्योगिक संयन्त्रों और कोल-गैस से अधिक NH3 निष्कासन से
(D) कोक, लकड़ी के कोयले तथा अन्य कार्बनिक ईंधन के ऑक्सीजन की कमी में अपूर्ण दहन से CO के निष्कासन से।

उत्तर: A

4. द्वितीयक वायु प्रदूषक है-

(A) SO2
(B) CO
(C) PAN
(D) ऐरोसोला

उत्तर: C

5. बड़े मेट्रो शहरों में प्रदूषण का मुख्य कारण है-

(A) जीवाश्म ईंधनों का जलना
(B) जलीय पादप
(C) घरेलू उत्पाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: A

6. अम्लीय वर्षा का कारण है -

(A) 0
(C) CO
(B) SO + NO
(D) CO2

उत्तर:B

7. कुछ औद्योगिक नगरों में अम्ल वर्षा निम्नलिखित द्वारा वायुमण्डलीय प्रदुषण का प्रभाव है-

(A) जीवाश्मी ईंधन के जलने से अधिक NO, SO, निष्कासित होने से।
(B) लकड़ी और कोयला जैसे ईंधन के जलने अधिक CO, के निष्कासन जंगलों की कटाई तथा समष्टि बढ़ने से
(C) औद्योगिक संयन्त्रों और कोल-गैस से अधि, निष्कासन से
(D) कोक, लकड़ी के कोयले तथा अन्य कार्बनिक ईंधन के ऑक्सीजन की कमी में अपूर्ण दहन CO से निष्कासन से।

उत्तर: A

8. बड़े शहरों में घरेलू मल जल-

(क) में उच्च BOD होती है, क्योंकि इसमें वायवीय तथा अवायवीय दोनों प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं ब।
(ब) का, मल जल उपचार संयन्त्रों (STP) में द्वितीयक उपचार में, पहले तो वायवीय बैक्टीरिया द्वारा तथा उसके बाद अवायवीय बैक्टीरिया द्वारा प्रकमण कराया जाता है।
(ग) को STPs में उपचारित करने पर वास्तव में वायववास्तव में वायवन चरण की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि मल जल में पर्याप्त ऑक्सीजन होती है
(घ) में निलम्बित ठोस एवं घुले लवणों की बहुत अधिक मात्रा होती है।

उत्तर: B

9. गंगा नदी में BOD का मुख्य स्त्रोत है

(A) पत्ती का कूड़ा करकट
(B) मछलीयां
(C) मानव अपशिष्ट
(D) जलीय पादप

उत्तर: C

10. रिओ डी जैनेरो का पृथ्वी सम्मेलन सम्बन्धित है-

(क) भूमि सर्वेक्षण से
(ख) मृदा उर्वरकता से
(ग) पौधों व जन्तुओं के जेनेटिक स्रोतों के संरक्षण से
(घ) उपर्युक्त में कोई नहीं।

उत्तर: C

हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-16 पर्यावरण के मुद्दे के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।