बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 7: विकास
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -7 विकास के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-7 विकास को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा । बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-7 विकास के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. पाश्चर ने स्वतः जनन को गलत सिद्ध करने में सफलता पायी क्योंकि
(A) प्रयोगशाला स्वच्छ थी
(B) पलास्क की गर्दन को नाल के रूप में खींच दिया था
(C) वह भाग्यशाली थे
(D) प्रयोग में ली गई यीस्ट मरी हुई थी
उत्तर: B
2. निम्न में से 1980 में हुयी किस खोज के कारण, विकास को RNA की दुनिया कहा जाता हैं
(A) m -RNA, t -RNA, r - RNA प्रोटीन संश्लेषण करते हैं
(B) कुछ विषाणुओं में आर. एन. ए आनुवांशिक पदार्थ है
(C) RNA एंजाइमेटिक गुण होता है।
(D) RNA सभी कोशिकाओं मे नहीं पाया जाता है।
उत्तर: C
3. रासायनिक उद्विकास के दौरान, विशिष्ट जैविक यौगिकों का संश्लेषण हुआ था :-
(A) वातावरण में
(B) समुद्र के समीप
(C) समुद्र में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: C
4. हेकल के बायोजेनेटिक सिद्धांत के अनुसार
(A) एक मैटोजोआ जन्तु के भ्रूणीय परिवर्धन में इसके पूर्वजों के भ्रूण के लक्षण मिलते हैं
(B) भ्रूणीय परिवर्धन में विकास के इतिहास को दोहराया जाता है
(C) जर्म प्लाज्म अमर होता है
(D) प्रत्येक जीव माता-पिता से उत्पन्न होता है
उत्तर: B
5. पक्षियों एवं स्तनधारियों का विकास कब हुआ है :
(A) ईओसीन व ओलाइगोसीन युग में
(B) साइलूरियन व डिवोनियन युग में
(C) कार्बोनिफेरस व परमियन कल्प में
(D) क्रिटेशियस तथा ट्राइएसिक युग में
उत्तर: D
6. आर्किओप्टेरिक्स के जीवाश्म निम्न काल की चट्टानों में खोजे गये:
(A) जूरासीक
(B) आर्कियोजोइक महाकल्प
(C) क्रिटेसीयस
(D) ट्राएसिक
उत्तर: A
7. डार्विन की फिन्चे किसका उदाहरण है ?
(A) अपसारी विकास
(B) अनुकली विकिरण
(C) जाति उद्भवन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D
8. एक छोटी समष्टि से जीन का विलोपन होना निम्न का उदाहरण
(A) चयन दबाव
(B) जाति-उद्भवन
(C) अनुकुलन
(D) आनुवांशिक विचलन
उत्तर: D
9. जीवाश्म के रूप में प्राप्त होने वाला सबसे हाल का मानव है :
(A) जावा मानव
(B) पेकिगं मानव
(C) क्रोमैगनन मानव
(D) हीडलबर्ग मानव
उत्तर: C
10. व्हेल. सील तथा शार्क में क्या एक चीज़ समान है :-
(A) ऋतुपरक प्रवाह
(B) मोटी अवत्वक वसा
(C) अभिसारी विकास
(D) समतापता
उत्तर: C
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-7 विकास के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।