बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 9: खाद्य उत्पाद मे वृद्धि की कार्यनीति
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय 9 खाद्य उत्पाद में वृद्धि की कार्यनीति के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-9 खाद्य उत्पाद में वृद्धि की कार्यनीति को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-9 खाद्य उत्पाद में वृद्धि की कार्यनीति के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. रेशम उद्योग का सम्बन्ध है ।
(A) सेरिकल्चर से
(B) एपिकल्चर से
(C) पिसिकल्चर से
(D) हॉटीकल्चर से
उत्तर: A
2. देश के अन्दर होने वाला मतस्य उद्योग है।
(A) गहरे सागर का मतस्य
(B) समुद्री तट से मछलियाँ पकड़ना
(C) स्वच्छ जल की मछलियों को पकड़ना और बढ़ावा देना
(D) मछली से तेल का उत्पादन
उत्तर: C
3. रानी मधुमक्खी अण्डे देती है।
(A) एक प्रकार के जिनसे सभी प्रजातियों का विकास होता है।
(B) दो प्रकार के पहले रानी, ड्रोन एवं श्रमिक बनाते है
(C) तीन प्रकार के जिनसे रानी एवं श्रमिक बनाते है तथा दूसरे ड्रोन्स बनाते है।
(D) अनिषेचित अण्डों की मृत्यु हो जाती है। जबकि निषेचित अण्डों से सभी प्रजातियों का निर्माण होता है।
उत्तर: B
4. रेशम कीट का विषाणु रोग है।
(A) Muscardine
(B) Pebrine
(C) Maggot disease
(D) Flacherie
उत्तर: D
5. MOET तकनीक गौ पशुओं में सुधार का एक कार्यक्रम है, इस विधि में, पशु को या तो सर्वोत्कृष्ट सांड (बैल) अथवा कृत्रिम वीर्यसेचन द्वारा संगमनित कराया जाता है। निषेचित अण्डों को एकत्रित करके आनुवांशिक माता में पहुँचाया जाता है। निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है
(A) निषेचित अण्डे को 8-32 कोशिका अवस्था में एकत्र करते हैं। इसमें शल्य चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती है।
(B) निषेचित अण्डों को 8-32 कोशिका अवस्था में एकत्र करते हैं। इसमें शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होती है।
(C) निषेचित अण्डों को 4 कोशिका अवस्था में एकत्र करते हैं। इसमें लिए शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होती है।
(D) निषेचित अण्डों को 64 कोशिक अवस्था में एकत्र करते हैं और इसके लिए शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होती हैं।
उत्तर: A
6. कौनसा जीव मोरस अल्बा पर जीवित रहता है।
(A) लाख कीट
(B) कोचीनियल कीट
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट
उत्तर: D
7. श्रमिक मधुमक्खी का जीवन काल :-
(A) 30 days
(B) 15 days
(C) 45 days
(D) 10 days
उत्तर: C
8. पशुओं में शुद्ध वंशक्रम में समयुग्मजी किस प्रकार प्राप्त किये जा सकते है ?
(A) एक ही नस्ल के असंबंधित पशुओं के संगम द्वारा
(B) विभिन्न नस्लों के पशुओं के संगम द्वारा
(C) विभिन्न प्रजातियों के पशुओं के संगम द्वारा
(D) एक ही नस्ल के संबंधित पशुओं के संगम द्वारा
उत्तर: D
9. नागापूरी गैस है।
(A) दुधारू
(B) भार वाहक
(C) उपरोक्त दोनों उद्देश्यों के लिए
(D) घास चरने वाले।
उत्तर: A
10. विश्व की अत्यंत उत्कृष्ट ऊन प्रदान करने वाली 'पशमीना' नस्ल किसकी है:
(A) कश्मीर भेड़ तथा अफगान भेड़ का संकर
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) बकरी और भेड़ का संकर
उत्तर: B
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-9 खाद्य उत्पाद में वृद्धि की कार्यनीति के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।