बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 1: ठोस अवस्था
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय -1 ठोस अवस्था के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ पर उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं। यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय-1 ठोस अवस्था को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा।
1. फ्रेंकेल दोष के कारण आयनिक क्रिस्टल का घनत्व-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) परिवर्तित होता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
उत्तर :- अपरिवर्तित रहता है
2. प्लास्टिक है-
(A) आयनिक ठोस
(B) धात्विक ठोस
(C) सहसंयोजी ठोस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- धात्विक ठोस
3. क्वार्ट्ज काँच के अपवर्तनांक के मान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) सभी दिशाओं में समान होता है।
(B) भिन्न-भिन्न दिशाओं में भिन्न होता है।
(C) मापा नहीं जा सकता।
(D) हमेशा शून्य होता है।
उत्तर :- सभी दिशाओं में समान होता है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा जालक (नेटवर्क) ठोस है?
(A) SO2 (ठोस)
(B) हीरा
(C) I2
(D) H2O (बर्फ)
उत्तर :- हीरा
5. क्रिस्टलों में शॉकी दोष तब प्रेक्षित होता है जब .......।
(A) कुछ धनायन अपने जालक स्थानों से निकलकर अन्तराकाशी स्थानों में अध्यासित हो जाते हैं।
(B) जालक से समान संख्या में धनायन एवं ऋणायन अनुपस्थित होते हैं।
(C) कुछ जालक स्थल इलेक्ट्रॉनों द्वारा अध्यासित होते हैं।
(D) जालक में कोई अशुद्धि उपस्थित होती है।
उत्तर :- जालक से समान संख्या में धनायन एवं ऋणायन अनुपस्थित होते हैं।
6. विभिन्न प्रकार की एकक कोष्ठिकाओं में संकुलन क्षमता का सही क्रम है।
(A) fcc<bcc< सामान्य घनीय
(B) fcc>bcc> सामान्य घनीय
(C) fcc<bcc> सामान्य घनीय
(D) bcc<fcc> सामान्य घनीय
उत्तर :- fcc>bcc> सामान्य घनीय
7. निम्न में किस अणु के केन्द्रक परमाणु पर एकांकी इलेक्ट्रॉन युग्म होता है?
(A) Cl2
(B) CH4
(C) CHCl3
(D) NH3
उत्तर :- NH3
8. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोनों ही दोष प्रदर्शित करने वाला यौगिक हैं-
(A) NaCl
(B) KCI
(C) CSCI
(D) AgBr
उत्तर :- AgBr
9. गलित CaCl2 से 20g कैल्सियम प्राप्त करने के लिए आवश्यक फैराडे (F) की संख्या है (Ca का परमाणु द्रव्यमान = 40 ग्राम/मोल)
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
उत्तर :- 1
10. किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवर्धनीय और तन्य होते हैं?
(A) आण्विक
(B) धात्विक
(C) आयनिक
(D) सहसंयोजक
उत्तर :- धात्विक
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 1: ठोस अवस्था के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।