बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 10: हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स
अध्याय 10: हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 10: हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 10: हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. ऑलोन एक बहुलक है-
(A) टेट्राफ्लोरोएथीन का
(B) ऐक्रिलोनाट्राइल का
(C) एथेनोइक अम्ल का
(D) बेंजीन का
उत्तर : (B) ऐक्रिलोनाट्राइल का
2. निम्न में कौन प्राइमरी हैलाइड है-
(A) आइसोप्रोपाइल आयोडाइड
(B) सेकेण्डरी ब्यूटाइल आयोडाइड
(C) टरटियरी ब्यूटाइल ब्रोमाइड
(D) नियो हेक्साइल क्लोराइड
उत्तर : (D) नियो हेक्साइल क्लोराइड
3. एथिल आयोडाइड को शुष्क सिल्वर ऑक्साइड के साथ गर्म करने से प्राप्त होता
(A) एथिल एल्कोहल
(B) डाईएथिल इथर
(C) सिल्वर इथोक्साइड
(D) एथिल मेथिल इथर
उत्तर : (B) डाईएथिल इथर
4. कार्बनिक यौगिक में तत्त्व उपस्थित होना चाहिए-
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर : (B) कार्बन
5. प्राइमरी एमीन, क्लोरोफार्म एवं अल्कोहलिक KOH के बीच अभिक्रिया का उत्पाद
(A) सायनाइड
(B) आइसोसायनाइड
(C) नाइट्रोएमीन
(D) एल्केन
उत्तर : (B) आइसोसायनाइड
6. डिहाइड्रोहैलोजनीकरण पर एलील क्लोराइड देता है-
(A) प्रोपाडाइन
(B) प्रोपाईलीन
(C) एलील अल्कोहल
(D) एसीटोन
उत्तर : (A) प्रोपाडाइन
7. निम्न में से कौन-सा यौगिक जलीय KOH के साथ एसिटल्डिहाइड देगा ?
(A) 1, 2-डाईक्लोरोएथेन
(B) 1, 1-डाईक्लोरोएथेन
(C) क्लोरोएसिटिक एसिड
(D) एथिल क्लोराइड
उत्तर : (B) 1, 1-डाईक्लोरोएथेन
8. निम्न में से किसके साथ क्लोरोफार्म एवं अल्कोहलिक KOH को गर्म करने पर कार्बिल ऐमीन की दुर्गन्ध आती है:
(A) कोई एलीफैटिक एमीन
(B) कोई एमीन
(C) कोई प्राथमिक एमीन
(D) ऐरोमैटिक एमीन
उत्तर : (C) कोई प्राथमिक एमीन
9. टरटियरी ब्यूटाइड ब्रोमाइड के साथ सोडियम मिथॉक्साइड की अभिक्रिया से बनता
(A) सोडियम टरटियरी ब्यूरॉक्साइड
(B) आइसो ब्यूटेन
(C) टरटियरी ब्यूटाइल मिथाइल इथर
(D) आइसोब्यूटाइलीन
उत्तर : (D) आइसोब्यूटाइलीन
10. क्लोरोबेंजीन के साथ शुष्क इथर में सोडियम धातु की अभिक्रिया से डाइफिनाइल बनता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।
(A) बुर्ज अभिक्रिया
(B) बुर्ज फिटिग अभिक्रिया
(C) फिटिग अभिक्रिया
(D) सेण्डमेयर अभिक्रिया
उत्तर : (C) फिटिग अभिक्रिया
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 10: हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।