बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 15: बहुलक
अध्याय 15: बहुलक
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 15: बहुलक के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 15: बहुलक को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. निम्न में से संघनन बहुलक है-
(A) टेफ्लान
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) PVC
(D) डेक्रॉन
उत्तर: (D) डेक्रॉन
2. निम्न में पॉलीस्टर पॉलीमर है-
(A) नायलॉन-6, 6
(B) टेरीलीन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलामाइन
उत्तर: (B) टेरीलीन
3. नॉयलॉन 6 बहुलक है-
(A) 1,3 ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) एडीपिक एसीड
(D) केप्रोलैक्टामा
उत्तर: (D) केप्रोलैक्टामा
4. ओलेफीन बहुलीकरण में किस उत्प्रेरक का व्यवहार किया जाता है ?
(A) जिगलर-नाटा उत्प्रेरक
(B) विलकिन्सन उत्प्रेरक काम
(C) निकेल उत्प्रेरक
(D) रेजिन
उत्तर: (A) जिगलर-नाटा उत्प्रेरक
5. निम्न में होमोपॉलीमर है-
(A) ब्यूटाइल रबर
(B) डेक्रॉन
(C) बूना-s
(D) बैकेलाइट
उत्तर: (A) ब्यूटाइल रबर
6. निम्नलिखित के बीच अभिक्रिया का बहुलक बैकलाइट है।
(A) फॉरमलडिहाइड तथा NaOH
(B) एनीलीन तथा यूरिया
(C) फेनॉल एवं मिथेनल
(D) फेनॉल तथा क्लोरोफार्म
उत्तर: (C) फेनॉल एवं मिथेनल
7. वह बहुलक जिसमें प्रबल अन्तराआण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन है-
(A) टेफलॉन
(B) नाइलॉन 6
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) प्राकृतिक रबर
उत्तर: (B) नाइलॉन 6
8. ग्लिपटल बहुलक प्राप्त होता है ग्लाइकॉल के निम्न की अभिक्रिया से
(A) मैलोनिक अम्ल
(B) थैलिक अम्ल
(C) मैलेइक अम्ल
(D) टरथैलिक अम्ल
उत्तर: (B) थैलिक अम्ल
9. जब क्लोरीन के साथ प्रोपीन को 700 K तक गर्म करते हैं, यह निम्न यौगिक देता है ?
(A) पालीविनाइल क्लोराइड
(B) कोई अभिक्रिया नहीं कर
(C) 1, 1-डाईक्लोरोप्रोपेन
(D) एलील क्लोराइड
उत्तर: (D) एलील क्लोराइड
10. ग्लिप्टल बहुलक ग्लाइकाल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है ?
(A) मैलोनिक अम्ल
(B) थैलिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
उत्तर: (B) थैलिक अम्ल
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 15: बहुलक के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।