बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 2: विलयन
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय -2 विलयन के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय-2 विलयन को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. 12.0 ग्राम यूरिया को 1 लीटर जल में घोला गया तथा 68.4 ग्राम सुक्रोस को 1 लीटर जल में घोला गया। यूरिया विलयन के वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन होगा-
(A) सुक्रोस विलयन की अपेक्षा अधिक
(B) सुक्रोस विलयन की अपेक्षा कम
(C) सुक्रोस विलयन की अपेक्षा दोगुना
(D) सुक्रोस विलयन के बराबर
उत्तर :- सुक्रोस विलयन की अपेक्षा अधिक
2. निम्नलिखित में से कौन-सी इकाई विलयन की सान्द्रता का वाष्पदाब से सम्बन्ध बताने के लिए उपयोगी है?
(A) मोल-वंश
(B) द्रव्यमान प्रतिशत
(C) पार्ट्स पर (प्रति) मिलियन
(D) मोलकता
उत्तर :- मोल-वंश
3. हाइड्रोजन आबन्धन का बनना, टूटना और मजबूती को दृष्टिगत रखते हुए अनुमान लगाइए कि निम्नलिखित मिश्रणों में से कौन-सा राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन दर्शाएगा?
(A) मेथेनॉल और ऐसीटोन
(B) क्लोरोफॉर्म और ऐसीटोन
(C) नाइट्रिक अम्ल और जल
(D) फीनॉल और ऐनिलीन
उत्तर :- मेथेनॉल और ऐसीटोन
4. निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है?
(A) वाष्पदाब अवनमन
(B) हिमांक अवनमन
(C) पृष्ठ तनाव
(D) परासरण दाब
उत्तर :- पृष्ठ तनाव
5. हिमांक का अवनमन सीधा समानुपात दर्शाता है-
(A) विलयन का मोल अंश
(B) विलयन की मोललता
(C) विलयन की मोलरता
(D) विलायक की मोललता
उत्तर :- विलयन की मोललता
6. 90 ग्राम जल में 1.8 ग्राम ग्लूकोस का मोल प्रभाज है-
(A) 0.19
(B) 0.0019
(C) 0.019
(D) 0.00019
उत्तर :- 0.0019
7. 1 मोलल जलीय विलयन में विलेय का मोल प्रभाज है-
(A) 1
(B) 18
(C) 1.8
(D) 0.018
उत्तर :- 0.018
8. 0.2M, H2SO4 विलयन की सान्द्रता ग्राम प्रति लीटर में होगी-
(A) 21.4
(B) 39.2
(C) 9.8
(D) 19.6
उत्तर :- 19.6
9. निम्न में से कौन ताप पर निर्भर है?
(A) Molality (मोललता)
(B) Molarity (मोलरता)
(C) Mole fraction (मोल भिन्न)
(D) Weight percentage (भार प्रतिशत)
उत्तर :- Weight percentage (भार प्रतिशत)
10. गन्ने की शक्कर (अणुभार 342) का 5% विलयन, पदार्थ X के 1% विलयन से समपरासरी है। पदार्थ X का अणुभार है-
(A) 68.4
(B) 136.2
(C) 171.2
(D) 34.2
उत्तर :- 68.4
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 2: विलयन के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।