बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 7: p- ब्लाॅक के तत्व
अध्याय 7: p- ब्लाॅक के तत्व
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 7: p- ब्लाॅक के तत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 7: p- ब्लाॅक के तत्व को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. निम्न में किसके आयनिक विभव का मान अधिकतम है।
(A) Al
(B) Si
(C) P
(D) Mg
उत्तर : (D) Mg
2. R2NH में नाइट्रोजन का संकरण हैः
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) dsp2
उत्तर : (A) sp3
3. हाइपोफॉस्फोरस अम्ल में फॉस्फोरस परमाणु से जुड़े हाइड्रोजन परमाणु की संख्या है:
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 3
उत्तर : (B) 2
4. निम्न से कौन-सा फॉसफोरस का अपरूप ऊष्मागतिकीय रूप में सर्वाधिक पाया जाता है ?
(A) लाल
(B) श्वेत
(C) काला
(D) पीला
उत्तर : (A) लाल
5. सल्फेट आयन की संरचना है
(A) वर्ग समतली
(B) चतुष्फलकीय
(C) त्रिकोणीय पिरैमिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) चतुष्फलकीय
6. हाइपोक्लोरस अम्ल की विसमानुपाती अभिक्रिया से कौन से उत्पाद बनते हैं ?
(A) HClO3 व Cl2O
(B) HClO2 व HClO4
(C) HCl व Cl2O
(D) HCl व HClO3
उत्तर : (D) HCl व HClO3
7. लाल तप्त मैगनिसियम धातु पर नाइट्रोजन गैस प्रवाहित करने से बनता है-
(A) Mg(NO3)2
(B) MgN
(C) MgN2
(D) Mg3N2
उत्तर : (D) Mg3N2
8. 500 ग्राम का दंतमंजन 0.2 ग्राम फ्लोराइड आयन सान्द्रता वाला होता है। 1 ppm में आयनों की सान्द्रता क्या होती है?
(A) 250
(B) 200
(C) 400
(D) 1000
उत्तर : (D) 1000
9. निम्न सिल्वन हैलाइड में कौन जल में विलेय है-
(A) Agl
(B) AgBr
(C) AgCi
(D) AgF
उत्तर : (D) AgF
10. आर्गन किसके द्वारा खोजी गयी ?
(A) रेले
(B) रामसे
(C) लाक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) रामसे
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 7: p- ब्लाॅक के तत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।