बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 8: d- एंव f- ब्लाॅक के तत्व
अध्याय 8: d- एंव f- ब्लाॅक के तत्व
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 8: d-एंव f- ब्लाॅक के तत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 8: d-एंव f- ब्लाॅक के तत्व को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. निम्न में कौन तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है।
(A) Fe
(B) Cu
(C) Zn
(D) Ca
उत्तर - (C) Zn
2. निम्नलिखित में कौन-सी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है ?
(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr
उत्तर - (B) Mn
3. पीतल का मुख्य अवयव होता है :
(A) Cu तथा Zn
(B) Cu तथा Sn
(C) Cu तथा Hg
(D) Cu , Fe तथा Ni
उत्तर - (A) Cu तथा Zn
4. संक्रमण धातु के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है
(A) ये सभी धातु होते हैं
(B) ये आसानी के साथ जटिल यौगिक बनाते हैं
(C) इनके आयन सामान्यतया रंगीन होते हैं
(D) इनकी विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्था होती है जिनमें हमेशा दो इकाई का अन्तर होता है
उत्तर - (D) इनकी विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्था होती है जिनमें हमेशा दो इकाई का अन्तर होता है
5. कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है ?
(A) Fe
(B) V
(C) Ag
(D) Cu
उत्तर - (C) Ag
6. निम्नलिखित में कौन नेसलर अभिकारक के साथ पीला या भूरा अवक्षेप देता है ?
(A) CO2
(B) NH3
(C) NaCl
(D) Kl
उत्तर - (B) NH3
7. संक्रमण श्रेणी के पहले तत्व स्कैण्डियम Sc21 की स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था होती है :
(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) +4
उत्तर - (C) +3
8. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है-
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल
उत्तर - (A) श्वेत
9. निम्न में कौन गर्म तथा सान्द्र NaOH में घुलनशील है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) CN
(D) Ag
उत्तर - (B) Zn
10. विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है-
(A) नरम लोहा
(B) स्टील
(C) कॉपर-निकेल अवयव
(D) एलनिको की
उत्तर - (A) नरम लोहा
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 8: d-एंव f- ब्लाॅक के तत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।