बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 9: उपसहसंयोजन यौगिक
अध्याय 9: उपसहसंयोजन यौगिक
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 9: उपसहसंयोजन यौगिक के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 9: उपसहसंयोजन यौगिक को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. एथिलीन डाइऐमीन है-
(A) यूनिडेंटेड लिगेंड
(B) वाइडेंटेट लिगेंड
(C) ट्राइडेंटेट लिगेंड
(D) ऐम्बीडेंटेट लिगेंड
उत्तर-(B) वाइडेंटेट लिगेंड
2. निम्न में से किसे कार्बधात्विक यौगिक नहीं कहते है-
(A) सिस-प्लैटिन
(B) फेरोसीन
(C) जेइसी लवण
(D) गिग्रनार्ड अभिकर्मक
उत्तर- (A) सिस-प्लैटिन
3. हीमोग्लोबीन संकुल लवण है ।
(A) Fe
(B) Mg
(C) CO
(D) Cu
उत्तर- (A) Fe
4. निम्न में से कौन-सा लिगन्ड, कीलेट बनाता है ?
(A) एसीटेट
(B) ऑक्सेलेट
(C) सायनाइड
(D) अमोनिया
उत्तर- (B) ऑक्सेलेट
5. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोसायनिन
(C) कार्बोनिक एनाहाइड्रेज
(D) विटामिन B12
उत्तर - (A) क्लोरोफिल
6. परमाणुओं का समूह लिगेन्ड का कार्य करता है, जबः
(A) यह एक छोटा अणु है
(B) इसके पास अयुग्मित इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म हो
(C) यह एक ऋणावेशित आयन हो
(D) यह एक धनावेशित आयन हो
उत्तर- (B) इसके पास अयुग्मित इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म हो
7. सोडियम नाइट्रोपुसाइड का IUPAC नाम हैः
(A) सोडियम नाइट्रोफेरीसायनाइड
(B) सोडियम नाइट्रोफेरोसायनाइड
(C) सोडियम पेन्टासायनोनाइट्रोसिलफेरेट (II)
(D) सोडियम पेन्टासायनोनाइट्रोसिल फेरेट (III)
उत्तर- (D) सोडियम पेन्टासायनोनाइट्रोसिल फेरेट (III)
8. जैविक तंत्र में उपसहसंयोजन यौगिकों का अत्यधिक महत्त्व है इस संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) सायनों कोबालामीन विटामिन B12 है और इसमें कोबाल्ट होता है
(B) हीमोग्लोबिन रक्त का लाल रंजक है और इसमें आयरन होता है
(C) क्लोरोफिल पौधों का हरा रंजक होता है और इसमें कैल्सियम होता है
(D) कार्बो डाईपेप्टिडेज -A का इन्जाइम है और इसमें जिंक होता है
उत्तर - (C) क्लोरोफिल पौधों का हरा रंजक होता है और इसमें कैल्सियम होता है
9. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व परिवर्ती संयोजकता दर्शाते हैं :
(A) वर्ग 1 के तत्व
(B) वर्ग 13 के तत्व
(C) वर्ग 3 से 11 तक के तत्व
(D) वर्ग संख्या 18 के तत्व
उत्तर - (C) वर्ग 3 से 11 तक के तत्व
10. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाया जानेवाला धातु हैं
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोडियम
उत्तर - (D) सोडियम
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 9: उपसहसंयोजन यौगिक के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।