हिंदी - गद्य खंड अध्याय 10: जूठन के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. ओमप्रकाश वाल्मीकि जी की रचना कौन-सी है?
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) रोज
उत्तर :- (B)
2. ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के पिता का नाम क्या था?
(A) वाल्मीकि लाल
(B) प्रकाश लाल
(C) छोटन लाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :- (C)
3. ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के लेखन में कैसी अभिव्यक्ति होती है?
(A) जीवनानुभवों की सच्चाई
(B) वास्तव बोध से उपजी नवीन रचना संस्कृति
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :- (C)
4. पूरे स्कूल में किसकी दहशत थी?
(A) त्यागियो की
(B) शिक्षकों की
(C) हेडमास्टर जी की
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (C)
5. ओमप्रकाश जी किस जाति के थे?
(A) डोम जाति
(B) दलित जाति
(C) त्यागी जाति
(D) चूहडे़ जाति
उत्तर :- (D)
6. हेडमास्टर जी ने कक्षा से बाहर खींच बरामदे में ला किसे पटक दिया?
(A) मुंशी जी को
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि को
(C) छात्राओं को
(D) छात्र को
उत्तर :- (B)
7. लेखक के पिताजी उन्हें प्यार से क्या बुलाते थे?
(A) चौधरी जी
(B) प्रकाश जी
(C) मुंशी जी
(D) बेटा
उत्तर :- (C)
8. प्रत्येक तगा के घर कितने मवेशी रहते थे?
(A) 10 से 15
(B) 5 से 10
(C) 11 से 12
(D) 8 से 10
उत्तर :- (A)
9. 10 मवेशी वाले घर से साल भर में कितना अनाज मिलता था?
(A) 23 सेर
(B) 24 सेर
(C) 27 सेर
(D) 25 सेर
उत्तर :- (D)
10. सुरेंद्र सिंह लेखक के घर क्यों आया था?
(A) किसी जमीन के सिलसिले में
(B) किसी इंटरव्यू के सिलसिले में
(C) किसी विवाद के सिलसिले में
(D) लेखक से मिलने
उत्तर :- (B)