हिंदी - गद्य खंड अध्याय 13: शिक्षा के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ?
(A) रोज
(B) बातचीत
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
उत्तर :- (D)
2. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है ?
(A) जीवन में उन्नति करना
(B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना
(C) जीवन को समझना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
3. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है ?
(A) विकास की ओर
(B) नाश की ओर ‘
(C) प्रतिस्पर्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
4. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था ।
(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जीवंत कृष्णमूर्ति
(D) जनेश कृष्णमूर्ति
उत्तर :- (B)
5. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है ?
(A) रोज
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) बातचीत
(D) शिक्षा
उत्तर :- (D)
6. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है?
(A) जहाँ स्वतंत्रता हो
(B) जहाँ भय हो
(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
7. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई 1895 को
(B) 18 जून 1892 को
(C) 23 मई 1898 को
(D) 15 अगस्त 1902 को
उत्तर :- (A)
8. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई, 1895
(B) 12 मई, 1890
(C) 17 फरवरी, 1986
(D) 17 फरवरी, 1976
उत्तर :- (A)
9. जे० कृष्णमूर्ति जी की माता की मृत्यु के समय उनकी उम्र कितनी थी?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष
उत्तर :- (A)
10. कौन हमें सीमाओं और संकीर्णताओं से उबारती है?
(A) सांसारिक शिक्षा
(B) अंग्रेजी शिक्षा
(C) पराधीनता
(D) सच्ची शिक्षा
उत्तर :- (D)