हिंदी - गद्य खंड अध्याय 8: सिपाही की माँ के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. “सिपाही की माँ” के रचनाकार हैं—
(A) भगत सिंह
(B) दिनकर
(C) अज्ञेय
(D) मोहन राय
उत्तर :- (D)
2. मोहन राकेश किस आंदोलन से जुड़े हैं?
(A) नई कहानी से
(B) अकहानी से
(C) कहानी से
(D) समकहानी से
उत्तर :- (A)
3. 19 वीं सदी के उत्तरार्ध में पश्चिमी देश में किसका जन्म और विकास हुआ?
(A) प्राकृतिक नाटकों का
(B) प्राचीन नाटकों का
(C) आधुनिक नाटकों का
(D) सामाजिक नाटकों का
उत्तर :- (C)
4. देहात के घर का आँगन कैसा था?
(A) टूटी फूटी
(B) साफ और सीलदार
(C) अंधेरा और सीलदार
(D) चौकोर
उत्तर :- (C)
5. लकड़ी का टुटा हुआ दरवाजा किस तरफ खुलता है?
(A) घर के बाहर
(B) घर के अंदर
(C) कमरे के अंदर
(D) कमरे के बाहर
उत्तर :- (B)
6. बिशनी को मानक की चिट्ठी कितने दिनों के अंतराल पर मिलती रहती थी?
(A) 3 माह के
(B) 1 माह के
(C) 14 दिनों के
(D) 15 दिनों के
उत्तर :- (D)
7. मानक, मुन्नी का कौन था?
(A) दोस्त
(B) भाई
(C) पति
(D) कोई नहीं
उत्तर :- (B)
8. दोनों लड़कियाँ कहाँ रुकी थी?
(A) जंगल में
(B) पुरानी धर्मशाला में
(C) आउटहाउस में
(D) अपने घर में
उत्तर :- (C)
9. जहाजों को रास्ते में कौन डुबो देते थे?
(A) आतंकवादी
(B) बर्मा के लोग
(C) अंग्रेज लोग
(D) जापानी लोग
उत्तर :- (D)
10. सिपाही पैर से ठोकर किसे मारता है?
(A) मानक की बहन को
(B) मानक की माँ को
(C) मानक को
(D) चारपाई
उत्तर :- (C)