हिंदी - खंड अध्याय 1: कडबक के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. “कड़बक” के कवि कौन है?
(A) नाभादास
(B) कबीरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) भूषण
उत्तर :- (C)
2. मलिक मोहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1492
(B) 1592
(C) 1422
(D) 1522
उत्तर :- (A)
3. पद्मावत किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तुलसीदास
(D) मलिक मोहम्मद जायसी
उत्तर :- (D)
4. सिंहल द्वीप की राजकुमारी कौन थी?
(A) मणिकर्णिका
(B) पद्मावती
(C) राजकुमारी नंदिनी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (B)
5. पद्मावती किसकी पत्नी थी?
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन की
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की
(C) सिंहल प्रदेश के राजकुमार की
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :- (A)
6. मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित कड़बक कविता कहाँ से लिया गया है?
(A) पद्मावत
(B) इतरावत
(C) अखरावत
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :- (C)
7. धनि सो …… जब करिति जासु। फूल मरै पर मरै न बाबू।
(A) पूरुख
(B) पुरुष
(C) स्त्री
(D) ईश्वर
उत्तर :- (A)
8.जायसी हिंदी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे ?
[A] प्रेममार्गी शाखा
[B] ज्ञानमार्गी शाखा
[C] सगुण भक्ति काव्य
[D] राम भक्ति शाखा
उत्तर :- (A)
9.फूल मरै पे मरै न वासु का क्या तात्पर्य है ?
[A] फूल के मुरझाते ही सुगंध समाप्त हो जाता है
[B] मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता ही है
[C] (A) एवं (B) दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
10. मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1450 ई० में
(B) 1485 ई० में
(C) 1492 ई० में
(D) 1496 ई० में
उत्तर :- (C)