हिंदी - खंड अध्याय 6: तुमुल कोलाहल कलह मे के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. तुमुल कोलाहल कलह में किसकी रचना है?
(A) दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय
उत्तर :- (B)
2. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था?
(A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1885
उत्तर :- (C)
3. जयशंकर प्रसाद ने किस उपनाम से सवैयो की रचना की है?
(A) संगीत उपनाम
(B) कलाधर उपनाम
(C) कालांतर उपनाम
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर :- (B)
4. इंदू कब प्रकाशित हुई थी?
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1908
(D) 1909
उत्तर :- (D)
5. श्रद्धा कौन है?
(A) मनुष्य का मन
(B) मनुष्य का हृदय
(C) मनुष्य की बुद्धि
(D) एक लड़की
उत्तर :- (B)
6. तुमुल कोलाहल कलह में किस काव्य की उद्धूत अंश है?
(A) कामायनी
(B) स्कंदगुप्त
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) चंद्रगुप्त
उत्तर :- (A)
7. मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है?
(A) अधिक काम करने से
(B) मन की चंचलता से
(C) अधिक निंद्रा से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
8. ‘सीवन को उधेड़कर देखना’ से कवि का क्या तात्पर्य है?
(क) कविता पढ़ना
(ख) प्रेम में पड़ना
(ग) निराश होना
(घ) आत्मकथा लिखना
उत्तर :- (D)
9 प्देवसेना का गीत, कार्नेलिया का गीत साहित्य की किस विधा में लिखा गया है?
कविता
कहानी
संस्मरण
नाटक
उत्तर :- (A)
10.आंसू से गिरते थे प्रतिक्षण में कौन सा अलंकार है?
रूपक
मानवीकरण
उत्प्रेक्षा
उपमा
उत्तर :- (D)