हिंदी - खंड अध्याय 8: उषा के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. दूसरा सप्तक का प्रकाशन वर्ष है —
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
उत्तर :- (B)
2. उषा शीर्षक कविता के कवि हैं—
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) भूषण
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) शमशेर बहादुर सिंह
उत्तर :- (D)
3. प्रातः का नभ कैसा था?
(A) धुंधला
(B) नीले शंख के सामन
(C) लाल कमल के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
4. शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है?
(A) पुत्र वियोग
(B) उषा
(C) हार-जीत
(D) अधिनायक
उत्तर :- (B)
5. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है?
(A) रघुवीर सहाय को
(B) जयशंकर प्रसाद को
(C) मुक्तिबोध को
(D) शमशेर बहादुर सिंह को
उत्तर :- (D)
6. शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई?
(A) पहला सप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
7. शमशेर बहादुर सिंह का सम्बन्ध किस विश्वविद्यालय से रहा है?
(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड
(C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
8. कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की है?
(A) गुलामी का नशा
(B) मुकुल
(C) काल तुझसे होड़ है मेरी
(D) विशाख
उत्तर :(A)
9. किसका जादू टूटता है?
(A) उषा का
(B) संध्या का
(C) रजनी का
(D) नायिका के सौंदर्य का
उत्तर :- (A)
10. “सुकून की तलाश’ किसकी रचना है?
(A) दुष्यंत कुमार की
(B) गालिब की
(C) इकबाल की
(D) शमशेर बहादुर सिंह की
उत्तर :- (C)