बिहार बोर्ड कक्षा 12th अध्याय 3 आव्यूह बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
CUET
Defence
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 गणित के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 3: आव्यूह

कक्षा 12 वीं गणित के अध्याय 3 आव्यूह के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं। यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं  के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के गणित के अध्याय-3 आव्यूह को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं गणित के अध्याय-3 आव्यूहके ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है।


Download this PDF

1. एक आव्यूह में 6 पंक्ति तथा 2 स्तम्भ है तो उसका कोटि कितना है?

(a) 32
(b) 33
(c) 62
(d) 26

उत्तर - (c)


2. एक आव्यूह में अवयवों की संख्या 8  है तो पंक्तियों की संख्या कितनी है ?

(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6

उत्तर - (b)


3. A = [aij]4X1  कौन सा आव्यूह है?

(a) पंक्ति आव्यूह
(b) वर्ग आव्यूह
(c) स्तम्भ आव्यूह
(d) विकर्ण आव्यूह

उत्तर - (c)


4. A = [aij]mXm एक अदिश  आव्यूह है| तथा  a22 = 3  तो a33 = ?

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

उत्तर - (d)


5. A = [aij]mXm  एक तत्समक  आव्यूह है| तथा  a55 = 1   तो a33 = ?

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

उत्तर - (b)


6. A = [aij]mXm एक शून्य  आव्यूह है| तथा  a32=0    तो an2=?

(a) 3
(b) 0
(c) 2
(d) 1

उत्तर - (b)


7. दो आव्यूह  A = [aij]5X2 n तथा B = [bij]rXs समान आव्यूह है| तथा a22 = 53 तो r = ?

(a) 52
(b) 43
(c) 53
(d) 22

उत्तर - (a)


8. आव्यूह A = [aij]mX2 तथा B = [bij]rX2 को जोड़ने पर आव्यूह C = [cij]2Xn  प्राप्त होता है तो r = ?

(a) 0
(b) 2
(c) 1
(d) 4

उत्तर - (b)


9. यदि आव्यूह F  मे k=-1 से अदिश गुणन करने पर, प्राप्त आव्यूह C =?

(a) -F
(b) -2F
(c) -3F
(d) F

उत्तर - (a)


10. यदि C एक आव्यूह सममित है तो

(a) A=A’
(b) A=-A’
(c) C’=C
(d) A=-B

उत्तर - (c)


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए गणित विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-3 आव्यूह के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।