बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 11: विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -11 विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-11 विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-11 विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. डेविसन-जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की जिस प्रकृति का सत्यापन हुआ वह थी –
(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) आवेशित कण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ⇒ (B) तरंग प्रकृति
2. एक्स किरणें बनी हैं –
(A) ऋणाविष्ट कणों से
(B) धनाविष्ट कणों से
(C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण से
(D) न्यूट्रॉन से
उत्तर: ⇒ (C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण से
3. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम कार्य-फलन है ?
(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
उत्तर: ⇒ (A) सोडियम
4. द्रव्य तरंग की परिकल्पना किया –
(A) प्लांक ने
(B) टॉमसन ने
(C) आइंस्टीन ने
(D) डी-ब्रॉग्ली ने
उत्तर: ⇒ (D) डी-ब्रॉग्ली ने
5. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो कौन सी राशि परिवर्तित नहीं होती है ?
(A) तरंगदैर्घ्य
(B) आवृत्ति
(C) चाल
(D) आयाम
उत्तर: ⇒ (B) आवृत्ति
6. विद्युत चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य इसके फोटोन की तरंगदैर्ध्य के होती है
(A) बराबर
(B) विपरीत
(C) कभी बराबर कभी विपरीत
(D) शून्य
उत्तर: ⇒ (A) बराबर
7. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव में उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा समानुपाती होती है
(A) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के वर्ग के
(B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
(C) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के
(D) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के वेग के
उत्तर: ⇒ (B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
8. निम्न में से किसकी विमाएँ प्लांक नियतांक के समान होगी?
(A) बल x समय
(B) बल x दूरी
(C) बल x चाल
(D) बल x दूरी x समय
उत्तर: ⇒ (D) बल x दूरी x समय
9. यदि किसी धातु के सतह पर आपतित होने वाले फोटॉन की आवृत्ति दुगुना कर दिया जाय. तो उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा हो जाएगी:
(A) दुगुना
(B) दुगुना से ज्यादा
(C) नहीं बदलेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (B) दुगुना से ज्यादा
10. किसी धातु के पृष्ठ से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित प्रकाश- इलेक्ट्रॉनों की संख्या आपतित फोटॉन की ………………… बढ़ाने पर बढ़ जाती है-
(A) संख्या
(B) आवृत्ति
(C) तरंगदैर्घ्य
(D) गति
उत्तर: (A) संख्या
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय - 11: विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।