बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 13: नाभिक
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -13 नाभिक के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-13 नाभिक को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा । बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-13 नाभिक के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है
1. निम्नलिखित विधुत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है ?
(A) अवरक्त किरणें
(B) दृश्य प्रकाश किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) रेडियो तरंगें
उत्तर ⇒ (C) गामा-किरणें
2. एक रेडियो समस्थानिक की अर्द्ध-आयु 5 वर्ष है। 15 वर्षों में क्षय होने वाले पदार्थ के परमाणुओं का अंश होता है –
(A) 1
(B) 1/8
(C) 7/8
(D) 5/8
उत्तर ⇒ (C) 7/8
3. सूर्य ऊर्जा की अत्यधिक परिमाण विमुक्त करता है, इस प्रक्रिया को कहते हैं –
(A) संलयन
(B) विखण्डन
(C) दहन
(D) द्रवण
उत्तर ⇒ (A) संलयन
4. द्रव्यमान, ऊर्जा के समतुल्य है, सही संबंध है
(A) m = E
(B) m2 = E
(C) mC2 = E
(D) m = √E
उत्तर ⇒ (C) mC2 = E
5. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है –
(A) प्रोटॉन से
(B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
(C) अल्फा - कण से
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
उत्तर ⇒ (D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
6. न्यूट्रॉन की खोज करने का श्रेय निम्नलिखित में किन्हें है?
(A) टॉमसन को
(B) रदरफोर्ड की
(C) नील्स बोर को
(D) चैडविक को
उत्तर ⇒ (D) चैडविक को
7. निम्न विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है?
(A) अवरक्त किरणें
(B) दृश्य प्रकाश किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) रेडियो तरंगें
उत्तर ⇒ (C) गामा-किरणें
8. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है
(A) प्रोटॉन से
(B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
(C) अल्फा-कण से
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
उत्तर ⇒ (D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
9. हीलियम परमाणु की सही रचना है
(A) एक प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
(B) दो प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
(C) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, दो इलेक्ट्रॉन
(D) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन
उत्तर ⇒ (C) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, दो इलेक्ट्रॉन
10. गामा किरणें कहाँ से उत्पन्न होती हैं?
(A) केंद्रक का सबसे भीतरी खोल
(B) नाभिक का सबसे बाहरी खोल
(C) नाभिक
(D) परमाणु का सबसे बाहरी खोल
उत्तर ⇒ (C) नाभिक
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय - 13: नाभिक के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।