बिहार बोर्ड कक्षा 12th भौतिक विज्ञान अध्याय 2 स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 2: स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता

BSEB > Class 12 > Important Questions > भौतिक विज्ञान अध्याय 2 स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -2 स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-2 स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-2 स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।


Download this PDF

1. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए तो उसके भीतर का विभव होगा

(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C)धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा

उत्तर:  (B) धनात्मक और समरूप होगा


2. यदि समरूप विद्युतीय – क्षेत्र X- दिशा में हो तो , समविभविय तल होगा

(A) XY- तल में
(B) YZ- तल में
(C) XZ- तल में
(D) कही भी हो सकता है

उत्तर:  (B) YZ- तल में


3. किसी बिंदु x , y , z ( मीटर में ) पर विद्युत V = 4x विभव वोल्ट है । बिन्दु ( 1m , 0,2m ) पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता वोल्ट मीटर में है

(A) 8 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )
(B) 8 ( धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश )
(C) 16 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )
(D) 16 ( धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

उत्तर:  (A) 8 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )


4. समानान्तर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैद्युत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता

(A) बढ़ता है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) कुछ कहा नहीं जा सकता

उत्तर: (A) बढ़ता है


5. अलग-अलग त्रिज्याओं के दो गोलों पर समान आवेश दिये जाते हैं तो विभव होगा

(A) छोटे गोले पर ज्यादा होगा
(B) बड़े गोले पर ज्यादा होगा
(C) दोनों गोलों पर समान होगा
(D) गोलों के पदार्थ के प्रकृति पर निर्भर करता है

उत्तर: (A) छोटे गोले पर ज्यादा होगा


6. किसी भूयोजित चालक को विद्युत्रोधित आवेशित चालक के निकट ले जाने पर बाद वाले चालक की विद्युत्धारिता का मान

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है

उत्तर: (B) बढ़ता है


7. जब संधारित्रों में K परावैद्युत् स्थिरांक का माध्यम है, तो हवा की अपेक्षा उसकी धारिता

(A) K गुना बढ़ती है
(B) K गुना घटती है
(C) 2K गुना बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) K गुना बढ़ती है


8. एक फैराड (F) बराबर होता है :

(A) 1 CV
(B) 1 CV-1
(C) 1 CV2
(D) 1CV-2

उत्तर:- (B) 1CV-1


9. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्यधारिता 6 μF होती है। यदि उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ा जाए, तो धारिता होगी :

(A) 18 μF
(B) 24 μF
(C) 54 μF
(D) 34 μF

उत्तर:- (C) 54 μF


10. X-अक्ष पर x = 0 पर q तथा x = a पर 2q आवेश रखे हैं। विभव ν का मान शून्य होगा –

(A) 0 < x < a
(B) x > a
(C) x < 0
(D) x ∞ पर

उत्तर: (D) x ∞ पर


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय -2: स्थिरवैद्धुत विभव तथा धारिता के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।