बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 3: विद्युत धारा
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -3 विद्युत धारा के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं। यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-3 विद्युत धारा को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-3 विद्युत धारा के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है।
1. एक दस ओम तार की लम्बाई को खींचकर तिगुना लम्बा कर दिया जाता है। तार का नया प्रतिरोध होगा :
(A) 10 ohm
(B) 30 ohm
(C) 90 ohm
(D) 100 ohm
उत्तर ⇒ (C) 90 ohm
2. ह्विटस्टोन ब्रिज में भुजा प्रतिरोध P, Q, R एवं S हो तो संतुलन की स्थिति में :
(A) P+ Q = R + S
(B) P / Q = R / S
(C) QP = S / R
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर⇒ (B)
3. 100 W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है ?
(A) 4 x 103J
(B) 6 x 103 J
(C) 10 x 103J
(D) 12 x 103 J
उत्तर ⇒ (D) 12 x 103 J
4. एम्पियर घंटा मात्रक है –
(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) विभवान्तर का
उत्तर ⇒ (B) आवेश का
5. किलोवाट-घंटा (kWh) मात्रक है
(A) शक्ति का
(B) ऊर्जा का
(C) बलाघूर्ण का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर⇒ (B) ऊर्जा का
6. किसी सेल का वि०वा० बल मापा जा सकता है –
(A) वोल्टमीटर द्वारा
(B) ऐमीटर द्वारा
(C) गैलवेनोमीटर द्वारा
(D) विभवमापी द्वारा
उत्तर ⇒ (D) विभवमापी द्वारा
7. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध –
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है
उत्तर⇒ (B) बढ़ता है
8. किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युतवाहक बल 12 V तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.4Ω है। इससे प्राप्त अधिकतम विद्युत धारा का मान होगा
(A) 40 A
(B) 20 A
(C) 30 A
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर⇒ (C) 30 A
9. निम्न में से कौन-सा पदार्थ संयोजक तार बनाने के लिए सर्वाधिक उत्तम है।
(A) नाइक्रोम
(B) टंग्सटन
(C) ताँबा
(D) मैंगनीज
उत्तर ⇒ (C) ताँबा
10. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है :
(A) अनंत
(B) 50000 ओम
(C) शून्य
(D) कोई नहीं
उत्तर: (A) अनंत
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय -1 वैद्धुत आवेश तथा क्षेत्र के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।