बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 5: चुम्बकत्व एवम् द्रव्य
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -5 चुंबकत्व एंव द्रव्य के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-5 चुंबकत्व एंव द्रव्य को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-5 चुंबकत्व एंव द्रव्य के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुंबकत्व का क्षैतिज घटक H = 0.5×10-4 टेस्ला तथा नति कोण 45° है। ऊर्ध्वाधर घटक की गणना कीजिए –
(A) 0.5 × 10-6 टेस्ला
(B) 5.0 × 10-5 टेस्ला
(C) 5.0 × 10-6 टेस्ला
(D) 0.5 × 10-5 टेस्ला
उत्तर :- (B) 5.0 × 10-5 टेस्ला
2. पृथ्वी की विषुवत् रेखा पर निर्बाध लटकी चुम्बकीय सूई
(A) उदग्र रहती है
(B) 45° कोण पर झुकी रहती है
(C) क्षैतिज रहती है
(D) 60° कोण पर झुकी रहती है
उत्तर :- (C) क्षैतिज रहती है
3. ताम्बे का एक वलय क्षैतिज रखा गया है। उदग्र अक्ष के एक दण्डचुम्बक वलय के ऊपर के छोड़ दिया जाता है। तब –
(A) दण्ड का त्वरण ‘g’ होगा।
(B) ताम्बे का तार ठण्डा होता जाएगा।
(C) दण्ड का त्वरण ‘g’ से कम होगा।
(D) दण्ड का वेग ऊपर दिष्ट हो जाएगा।
उत्तर :- (C)दण्ड का त्वरण ‘g’ से कम होगा।
4. लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति (m) तथा परम ताप (T) में सम्बन्ध है –
(A) m ∝ 1/T
(B) m∝T
(C) m ताप पर निर्भर नहीं करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) m ∝ 1/T
5. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है –
(A) N
(B) N/Am
(C) Am
(D) T
उत्तर :- (C) Am
6. चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है :
(A) U = चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है.लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
(B) U = चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है x लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
(C) U =-चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है.लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
(D) U = –चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है+लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
उत्तर :- (C) U = -चुम्बकीय द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक होता है.लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
7. चुम्बकीय आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है –
(A) JT-1
(B) Am2
(C) JT
(D) Am-1
उत्तर :- (B) Am2
8. किसी चुम्बक को 90° से घुमाने में किया गया कार्य होगा –
(A) MB
(B) MB cosθ
(C) MB sinθ
(D) MB (1 – sinθ)
उत्तर :- (A) MB
9. किसी चुम्बक को लम्बाई के लम्बवत् दो बराबर भागों में बाँटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण –
(A) आधा हो जाता है
(B) दुगुनी होती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) आधा हो जाता है
10. यदि किसी छड़-चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए, तो किसका मान अपरिवर्तित रहेगा—
(A) ध्रुव-प्रबलता
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) चुम्बकीय आघूर्ण
(D) कोई चुम्बक की प्रभावी लम्बाई
उत्तर :- (A) ध्रुव-प्रबलता
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय - 5: चुम्बकत्व एवम् द्रव्य के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।