बिहार बोर्ड कक्षा 12th भौतिक विज्ञान अध्याय 9 किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र

BSEB > Class 12 > Important Questions > भौतिक विज्ञान अध्याय 9 किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -9 किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-9 किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-9 किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक यंत्र के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है।

Download this PDF


1. प्रकाश किरण समबाहु प्रिज्म (अपवर्त्तनांक 3/2) पर अभिलंब रूप से आपतित होती है। प्रकाश किरण का विचलन :

(A) 15°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°

उत्तर :- (D) 60°


2. काँच के लिए किस रंग का अपवर्तनांक अधिक होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

उत्तर :- (D) बैंगनी


3. जब लाल फूल को किसी हरे काँच के टुकड़े द्वारा देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है –

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) काला

उत्तर :- (D) काला


4. एक संयुक्त-सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका और अभिदृश्यक के बीच अधिकतम दूरी होती है –

(A) नेत्रिका और अभिदृश्यक की फोकस दूरियों के योग से अधिक
(B) नेत्रिका और अभिदृश्यक की योग के बराबर
(C) नेत्रिका और अभिदृश्यक की फोकस दरियों के योग से कम
(D) नेत्रिका और अभिदृश्यक की फोकस दूरियों के योग के बराबर

उत्तर :- (A) नेत्रिका और अभिदृश्यक की फोकस दूरियों के योग से अधिक


5. मनुष्य के आँख की रेटिना पर किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है –

(A) काल्पनिक और सीधा
(B) वास्तविक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) काल्पनिक और उल्टा

उत्तर :- (B) वास्तविक और उल्टा


6. किस कारण से हवा का एक बुलबुला पानी के अन्दर चमकता नजर आता है ?

(A) अपवर्तन से
(B) परावर्तन से
(C) विवर्तन से
(D) पूर्ण परावर्तन से

उत्तर :- (D) पूर्ण परावर्तन से


7. यदि समान फोकस दूरी के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के सम्पर्क में रखे हों, तब संयोग की फोकस दूरी होगी –

(A) ƒ
(B) 2ƒ
(C) ƒ/2
(D) 3ƒ

उत्तर :- (A) f


8. ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर काम करता है ?

(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन

उत्तर :- (D)  पूर्ण-आंतरिक परावर्तन


9. दूर दृष्टिदोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त लेंस होता है –

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल

उत्तर :- (A) उत्तल


10.वायु के सापेक्ष जल और कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 एवं 5/3 हैं। तो जल के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक होगा –

(A) 5/4
(B) 4/3
(C) 20/9
(D) 1/3

उत्तर :- (A) 5/4


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय - 9: किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशिक के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।