उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् - कक्षा 11 तैयारी के टिप्स
एग्जाम की तैयारी कैसे करे?
इस तरह के प्रश्न से हर स्टूडेंट्स परेशान रहते है. बेशक वह ज्यादा पढ़ने वाले हो या फिर कम. रिजल्ट तो सबको चाहिए. पर समस्या यह है की ऐसी कौन - सी प्लानिंग करे ताकि बोर्ड की एग्जाम में अच्छे मार्क लाए.
मैंने अक्सर देखा की स्टूडेंट्स फाइनल एग्जाम का नाम सुनकर डर जाते है. इसलिए की एग्जाम का टाइम नज़दीक आ रहा होता है और उनकी पढ़ाई और सिलेबस या उनका रीविजन अभी पूरा नही हुआ होता है. जिससे वो परेशान होने लगते है. और उनके पढ़ने की टाइम और मनोबल दोनों कम होने लगता है | परिणामस्वरूप, वो जल्दी-जल्दी परीक्षा की तैयारी करने के लिए नोट्स, गेस पेपर आदि के पीछे भागने लगते है | नोट्स और गेस पेपर में उन्हें ऐसे-ऐसे प्रश्न मिलते है, जिसका उन्हें आभास नही होता है और डरने लगते है की यार मैंने ऐसे प्रश्न की तैयारी ही नही की है |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 1 - बोर्ड एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करे
नियमित अध्ययन, एग्जाम की तैयारी करने लिए बहुत ही आवश्यक है, नियमित पढ़ाई का मतलब यह बिलकुल नही है की पढ़ाई केवल घर से ही करे, या फिर कॉलेज, स्कूल में ही, बल्कि नियमित अध्ययन का मतलब यह है की कॉलेज/स्कूल, ट्यूशन और घर पर पढ़ाई नियमित रूप से होना चाहिए |
नियमित पढ़ाई करने से, स्टूडेंट्स करेंट टॉपिक के साथ-साथ प्रीवियस टॉपिक से अनजान नहीं होतें, जिससे वो किसी टॉपिक को आसानी से नही भूलते है और पढ़े हुए टॉपिक लम्बे समय तक याद रहता है. शिक्षा का मुकाम एक ऐसी सीढ़ी है जिसे एक बार में कभी पूरा नही कर सकते है इसलिये हमें धीरे-धीरे और समय के साथ चलना होता है ताकि रास्ते के साथ-साथ समय का भी अच्छी पहचान हो सके|
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 2 - एग्जाम के तैयारी लिए टाइम टेबल बनाएँ
बिना टाइम टेबल के पढ़ाई करना थोड़ा अजीब सा लगता है न?, पर यहाँ टाइम टेबल का नियमित अध्ययन से कोई समानता नही है | टाइम-टेबल के साथ नियमित पढ़ाई करना, सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है,अगर स्टूडेंट्स इस सीढ़ी से चढ़ना शुरु कर दिए तो उनकी सफलता (एग्जाम में अच्छे मार्क्स) उनसे बस दो ही कदम दूर हो सकते है जो अगले प्रयास में आसानी से पूरा कर सकते है |
टाइम- टेबल कैसे बनाए:
निर्भर करता है की आप किस कक्षा में पढ़ते है, अगर आप कक्षा 11 में पढ़ते है, तो सब्जेक्ट के हिसाब से 35-45 मिनट के बीच टाइम रख सकते है, और हर दो विषय यानि 1:30 घंटे के बाद 15-20 मिनट्स का ब्रेक अवश्य रखे ,क्योंकि स्टडी के दौरान 15 मिनट का ब्रेक स्वास्थ्य के लिए और तनाव से फ्री होने के लिए अति आवश्यक होता है |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 3 - एग्जाम के 3 महीने पहले से प्रत्येक सब्जेक्ट के टाइम में 15 मिनट का इज़ाफा कर दे
कक्षा 11 सब्जेक्ट्स की शुरुवात से खत्म तक हमेशा इंटरेस्ट के आधार पर ही रखे , जैसे; सबसे कम पसंदीदा सब्जेक्ट पहले रखे, उसके बाद उससे कम इंटरेस्ट वाला सब्जेक्ट, फिर उससे कम, अंत में सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट, ताकि आप बोर फील ना करे. और स्टडी टाइम 45-1:00 घंटा, फाइनल एग्जाम डेट से 4 महीने पहले सब्जेक्ट टाइम में 1:15-1:30 घंटे रखे, ताकि आप नियमित रूप से एग्जाम के लिए अच्छे तैयारी कर सके |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 4 - महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे दोस्तों से परामर्श करे
महत्वपूर्ण टॉपिक्स या प्रश्न दोस्तों के बीच हमेशा डिस्कस करे, ऐसा करने से आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी , बार-बार डिस्कस होने से वह टॉपिक या प्रश्न आपके दिमाग से चलता रहेगा जो जल्दी याद होगा और लम्बे समय तक याद भी रहेगा | अगर आप किसी टॉपिक को बार-बार पढ़कर भी नही समझ पा रहे है, तो उस टॉपिक को अपने क्लासरूम में दोस्तों के साथ रखे और उसे समझने की कोशिश करें
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 5 - एग्जाम में पूछे गए पुराने प्रश्न के साथ प्रैक्टिस करे
पिछले पांच वर्ष पुराने मॉडल पेपर जो बोर्ड एग्जाम में पूछे गए हो, उसका नियमित रूप से अभ्यास करने की कोशिश करे | एक रूटीन सा बना ले और हल करते रहे, इससे आपके अन्दर विश्वास आएगा और बोर्ड एग्जाम में आने वाले प्रश्न के बारे में आइडिया भी, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 6 - पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकाने वाली वस्तुएँ साथ न रखे
कहा जाता है जिस काम में मन या ध्यान नही लगता, वो काम अच्छे तरीके से नही होता है , खासकर जब पढ़ाई की बात हो, तो इसमें ध्यान का ही सबसे बड़ा रोल होता है | अपने आस-पास कोई भी ऐसी चीज़,जो स्टडी के दौरान, ध्यान भटकाता हो, उसे साथ न रखे. जैसे मोबाइल, टेलीविज़न, वीडियो गेम, शोरगुल, बच्चे आदि | पढ़ने के लिए एकान्त स्थान का चुनाव करे ताकि ध्यान स्थिर रहे | जबतक स्टडी में मन नही लगेगा तब तक एग्जाम की तैयारी बेहतरीन नही होगी |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 7 - एग्जाम के दिनों के लिए प्लानिंग करे
सुनिश्चित कर ले कि एग्जाम के लिए तैयारी अच्छे तरह से कर लिए है. कोई भी काम कल पर न छोड़े, बाद में कही ऐसा न हो कि आपने तैयारी ही नही किए थे, जिससे आपका रिजल्ट बदल गया, इसलिए, परीक्षा के दिन की सारी तैयारियाँ पहले ही कर ले | बोर्ड एग्जाम के रूल्स और रेगुलेशन के बारे में पहले से सुनिश्चित कर ले, एग्जाम सेंटर कहाँ है, जाने का रास्ता, स्कूल,कॉलेज कैसा है आदि | अगर संभव हो, तो खुद जाकर रास्ता सुनिश्चित कर ले ताकि बाद में किसी भी तरह की परेशानी की सामना न करना पड़े, एग्जाम के समय वहां की माहौल कैसा रहता है, यह भी सुनिश्चित कर ले, दोस्तों से इस बारे सलाह अवश्य करे ताकि अच्छी जानकारी हो सके |
यूपी बोर्ड 11वीं की तैयारी टिप नंबर 8 - बेहतर पढ़ाई के लिए अपने आप को प्रोत्साहित अवश्य करे
खुद को प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक होता है, जैसे कोई भी ऐसा काम करे, जिसे करना थोड़ा मुश्किल हो, अगर उस काम को आप कर लेते है, तो खुद को पुरस्कृत करें जैसे मूवी देख ले, थोड़े समय के लिए खेलने चले जाए या फिर दोस्तों से बात कर ले | ऐसा करने से आपके मन में विश्वास पैदा होगा और आप अच्छे से एग्जाम की तैयारी कर पाएँगे | जरूरी नही की हमेशा दुसरो से ही प्रेरित हुआ जाए कुछ ऐसे भी काम होते जिसका श्रेय खुद को भी दिया जाता है. एग्जाम की तैयारी कैसे करे, उसी में से एक है| आप हमेशा खुद पर यकीन रखे की बोर्ड की एग्जाम में आने वाले प्रश्न की तैयारी अपने अच्छे कर लिए है और उसे हल भी कर सकते है. ऐसा सोचने से मन में आत्मविश्वास बनता है जो एग्जाम टाइम में आपको उर्जावान रखता है