
Khan Sir
रसायन विज्ञान
कक्षा ११ वीं - १२ वीं | रसायन विज्ञान | एक शिक्षक के रूप में 7+ साल का अनुभव | मेरे प्रिय बच्चों, मैं खान सर आपका अपना रसायन विज्ञान विषय का अध्यापक। मेरे प्रिय बच्चों आप सभी कक्षा- 9वीं से कक्षा- 10वीं में और कक्षा- 11वीं से कक्षा- 12वीं में प्रवेश कर चुकें होंगे। अब आप सभी 2022 की बोर्ड परीक्षा को लेकर इस कोरोना नामक महामारी में बहुत ही चिंतित होंगे। तो अब आप सभी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप सभी के लिए लेकर आ रहे है पूरे साल का नयी उम्मीद के साथ, नये जोश के साथ और एक नये अन्दाज में एक नया क्लॉस। यदि आप सभी को 2022 की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में सत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने है। तो आज ही आप सभी हमारी टीम ‘‘विद्याकुल’’ के साथ जुडें और उभरते हुए सूरज की तरह इस नये सफर की शुरूआत करें। मैं वादा करता हूँ कि अबकी बार आप सभी को रसायन विज्ञान के साथ मोहब्बत करा के ही मानेंगे।
Share Profile