बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 2: पुष्पीय पादपों मे लेंगीक जनन
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -2 पुष्पीय पादपों में लैंगिक जनन के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-2 पुष्पीय पादपों में लैंगिक जनन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी ।
यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-2 पुष्पीय पादपों में लैंगिक जनन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. कौनसा स्त्रीकेसर का भाग है?
A. पुमंग
B. पुष्पवरन्त
C. वर्तिकाग्र
D. कोई नहीं
उत्तर: C
2. चतुष्क की कोशिकाओं की गुणिता क्या होगी
(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) बहुगुणित
(D) त्रिगुणित
उत्तर: A
3. नर युग्मक तथा द्वितीयक केन्द्रक के संलयन से क्या बनता है-
(A) बीजाण्डकाय
(B) प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक
(C) युग्मनज
(D) द्वितीयक केन्द्रक
उत्तर: B
4. बीजाण्डद्वार से परागनलिका का प्रवेश कहलाता है-
(A) पोरोगेमी
(B) चेलेजोगेमी
(C) सिनगेमी
(D) मिसोगेमी
उत्तर: A
5. एन्जियोस्पर्म के सम्बंध में कौनसा क्रम सही है
(A) अंकुरण, भ्रूणपोष निर्माण, बीज प्रकीर्णन, द्विनिषेचन
(B) परिपक्वन, समसूत्री विभाजन, विभेदन
(C) परागण, निषेचन, बीजनिर्माण, अंकुरण
(D) खंडिभवन, निषेचन, गराफ्टिंग, फल निर्माण
उत्तर: C
6. यदि आवृतबीजी की पत्तियों में 46 गुणसूत्र हो तो भ्रूणपोष मे कितने गुणसूत्र होंगे।
(A) 46
(B) 23
(C) 69
(D) 138
उतर: C
7. द्विबीजपत्री पौधों के सामान्य भ्रूणकोष में केन्द्रकों की क्या व्यवस्था होती है?
(A) 3 + 2 + 3
(B) 2+4+2
(C) 3+3+2
(D) 2 +3+3
उत्तर: D
8. एकलिंगाश्रयी पुष्पी निम्नलिखित में किन दोनों को रोकते हैं?
(A) स्वयुग्मन और सजातपुष्पी परागण
(B) सजातपुष्पी परागण और परनिषेचन
(C) अनुन्मील्य परागण परनिषेचन
(D) स्वयुग्मन और परनिषेचन
उत्तर: A
9. त्रिगुणित प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक, किसका अभिलाक्षणिक गुण है.
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट
(C) नग्नबीजी
(D) आवृत्तबीजी
उत्तर: D
10. पाइनस के भ्रूणपोष कोशिका में 30 गुणसूत्र होते है, तो पाइनस के चालनी कोशिका में कितने गुणसूत्र होते है?
(A) 30
(B) 60
(C) 10
(D) 15
उत्तर: B
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय- 2 पुष्पीय पादपों में लैंगिक जनन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।