बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 3: मानव जनन
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -3 मानव जनन के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं। यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-3 मानव जनन को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी।
यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-3 मानव जनन के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार गए है ।
1. शिश्न में मूत्रमार्ग किससे होकर गुजरता है
(A) कार्पोरा केवर्नोसा
(B) कॉर्पस स्पोंजियोसम
(C) कॉर्पस
(D) कोर्पस स्ट्रीएटम
उत्तर: B
2. स्थनधारीयों में शुक्राणुओं का परिपक्वन किस तापक्रम पर होता है
(A) शरीर के समान
(B) शरीर से अधिक
(C) किसी भी तापक्रम पर
(D) शरीर से कम
उत्तर: C
3. शुक्राशय किसके संधितल पर पाया जाता है
(A) प्रोस्टेट एवं मूत्रमार्ग
(B) प्रोस्टेट एवं शुक्रवाहिनी
(C) प्रोस्टेट एवं काऊपर ग्रंथि
(D) शुक्रवाहिनी एवं वृषण
उत्तर: B
4. ट्यूनिका वेजाइनेलिस की वेजाइनल गुहा किसमें पाई जाती है
(A) मादा के अण्डाशयों में
(B) नर के वृषण में
(C) मादा की योनि में
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर: B
5. अडाशय में पुटिकाओं का अण्डों के नष्ट होने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) एट्रेशिया
(B) मेटाजेनेसिस
(C) रिगरेसॉन
(D) रिग्रेशिन
उत्तर: A
6. एक प्राथमिक स्पर्मेटोसाइट से शुक्राणु जनन में कितने शुक्राणु बनते हैं
(A) 8
(B) 4
(C) 1
(D) 2
उत्तर: B
7. ग्राफियन पुटिका में होते है :-
(A) काफी सारी अण्डकोशिकाएँ
(B) काफी सारे शुक्राणु
(C) एक अकेली अण्डकोशिका
(D) अण्डनिशेचन हेतु स्थल
उत्तर: C
8. निम्न में से कौनसी प्रक्रिया द्वारा "पोलीस्पर्मी" को रोका जा सकता है।
(A) फर्टीलाइजिन तथा एण्टीफर्टीलाइजीन की प्रतिक्रिया द्वारा ।
(B) अण्डे द्वारा शुक्राणुओं का अतिरिक्त विकर्षण करना ।
(C) कुछ शुक्राणुओं में निषेचन की क्षमता न होना।
(D) निषेचन कला का निर्माण हो जाना ।
उत्तर: D
9. निम्न में से किसमें निषेचन बाह्रय रूप से जल में होता है
(A) हाइड्रा में
(B) मेंढ़क में
(C) दोनों में
(D) उपरोक्त दोनों में नहीं.
उत्तर: C
10. मानव अण्डे में विभाजन होता है
(A) समान पूर्ण भंजी
(B) असमान पूर्ण भंजी
(C) सतही अंशभंजी
(D) बिम्बाम अंशभंजी
उत्तर: B
11. मार्कोजेनेटिक गतियां किसअवस्था में होती हैं
(A) मोरूला में
(B) ब्लास्टूला में
(C) गैस्टूला में
(D) जाइगोट में
उत्तर: C
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय- 2: पुष्पीय पादपों में लैंगिक जनन के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।